Advertisement

विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति आवास के प्रांगण में प्रकृति वंदन का कार्यक्रम किया गया


चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आज पर्यावरण संरक्षण गतिविधि कानपुर प्रांत के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति आवास के प्रांगण में प्रकृति वंदन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने अपने परिवार के साथ प्रकृति की पूजा अर्चना और वंदन कर उसकी सुरक्षा व संवर्धन का संकल्प लिया तथा विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे सभी वैज्ञानिकों/ अधिकारियों /शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने परिवार सहित प्रकृति वंदन किया। कुलपति ने कहा की वृक्ष बंधन और वृक्ष आरती, मातृ पृथ्वी के लिए प्यार और देखभाल करने का अवसर है उन्होंने कहा की प्रकृति के अस्तित्व से ही हमारा अस्तित्व है व हमारे जीवन के प्राण वायु हैं। ऐसे में हम सबको प्रकृति बचाने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ व साफ रखने का संकल्प लेना चाहिए ।कुलपति ने कहा कि उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की कामना प्रकृति की रक्षा से ही संभव है उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर को और हरा भरा रखने के लिए 74 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही वन वीक फॉर वन नेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत परिसर में वृक्षारोपण के कार्य कराए जा रहे हैं कुलपति ने कहा कि सतत हरित वातावरण के लिए जल, जंगल, जमीन एवं जानवर को स्वस्थ रखना होगा। तभी मानव जीवन स्वस्थ व सुरक्षित रहेगा। प्रकृति बंधन कार्यक्रम के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण कानपुर प्रांत के श्री अश्वनी द्विवेदी ने कहा कि मानव जीवन में पेड़ और पानी का महत्वपूर्ण योगदान है तथा श्री द्विवेदी ने इनके सतत संरक्षण की पैरवी की उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा का अनूठा हिस्सा रहा है। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आर पी सिंह, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान, सुरक्षा अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, संपत्ति अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment