Advertisement

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, लाखों रुपये की 30.15 ग्राम हेरोइन बरामद कर सप्लायर सहित चार तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपियो को लिया रिमांड पर


 

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी  कार्यवाही, लाखों रुपये की 30.15 ग्राम हेरोइन बरामद कर सप्लायर सहित चार तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपियो को लिया रिमांड पर


फतेहाबाद, 12 सितम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में एक नशा सप्लायर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 30.15 ग्राम हेरोइन बरामद कर सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए है। स्पैशल स्टाफ पुलिस टीम एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में रतिया के गांव बीराबदी के पास गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो इसी दौरान गांव लोहगढ की तरफ दो बाइक सवार युवको को शक के आधार पर काबू कर इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।


दुसरे मामले में कुलां चौकी इंचार्ज एएसआई कपिल देव ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गांव सलेमपुरी के नजदीक से बाईक सवार रवि कुमार निवासी कुलां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 11.15 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में रवि ने बताया कि वह यह हेरोइन गांव गुल्लरवाला निवासी भूपेन्द्र सिंह लेकर आया है। इस पर पुलिस ने गुल्लरवाला से हेरोइन सप्लायर भूपेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें हिसार जेल भेजा गया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


---------------------------

No comments:

Post a Comment