Advertisement

एसडीएम सुरेन्द्र बेनीवाल ने अधिकारियों के साथ किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

 


एसडीएम सुरेन्द्र बेनीवाल ने अधिकारियों के साथ किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

रतिया, 18 अगस्त।

रतिया के उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल ने मंगलवार को पुलिस, स्वास्थ्य और नगरपालिका सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ रतिया के वार्ड नंबर 11 व गांव नथवान इत्यादि क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना संक्रमित परिवार के लोगों से सोशल डिस्टेंस से 

बातचीत कर समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम ने जिस कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में बैरिकेड नहीं थे, वहां बैरिकेड लगाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उपमंडलाधीश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमित परिवार के लोगों के बाहर निकलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें।


एसडीएम बेनीवाल ने बताया कि उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशों की पालना में समय-समय पर रतिया क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया जाता है और जहां भी कमी नजर आती है उसे तुरंत प्रभाव से दुरूस्त किया जाता है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। बार-बार अपने 

हाथों को साबुन, सैनिटाइजर आदि से धोते रहें और मंत्रालय व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। इस मौके पर डीएसपी सुभाष बिश्नोई, तहसीलदार विजय मोहन सियाल, एसएमओ डॉ भरत सहारण, नगरपालिका सचिव सुरेंद्र कुमार, सिटी एसएचओ मनदीप सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार, कपिल सिंगला, विक्की मोंगा आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment