Advertisement

गुरुदेव का दीप्तिमान महान व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रकाश स्तंभ है - स्वामी स्वरूपानंद गिरि जी महाराज , जनपद शामली के झिंझाना कस्बे में धार्मिक भक्त समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन , मोबाइल से गुरुदेव ने दिया अपने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा पर्व पर धार्मिक भक्त समाज द्वारा किया गया यज्ञ और हवन



* इस पर्व पर कोरोना वायरस से बचाव का रखा गया खास ध्यान


* सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर , मास्क भी किए गए वितरित



झिंझाना जनपद शामली 5 जुलाई 2020

          वर्तमान हालातों के कारण गुरुजी स्वामी स्वरूपानंद गिरी जी के न आ पाने के कारण हवन पूजा के बाद मोबाइल पर ऑडियो के रूप में सदगुरुदेव जी का आशीर्वाद व अमृत रूपी वचनों को सभी श्रद्धालुओं ने ध्यान से सुना । योगीराज ब्राह्मणनिष्ठ , परमहंस , परम सिद्ध , वीतराग स्वामी दयानंद गिरी जी महाराज के परम शिष्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा की सभी साथ संगत को बधाई देते हुए गुरुजी के आशीष रूपी वचनों को इस प्रकार कहा कि गुरुजी का दीप्तिमान महान व्यक्तित्व हम सबके लिए एक प्रकाश स्तंभ है उच्च कोटि के विद्वान परम तपेश्वर सदगुरुदेव भगवान हमारे जीवन रूपी पथ का मार्गदर्शन कर सके ।

 योगीराज वीतराग ब्रह्मनिष्ठ परमहंस स्वामी दयानंद गिरी जी महाराज


        स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने कोरोनावायरस जैसे आजकल के हालातों को देखते हुए उन्होंने साध संगत के प्रशंसा की उन्होंने कहा महाराज श्री जी के आलौकिक ग्रंथ महाराज श्री का आशीर्वाद है आप इन ग्रंथों का अध्ययन करके खूब लाभ उठाइए और मन में उतारिए , ऐसा करने पर आपका व्यक्तित्व निखरेगा ।‌ इन ग्रंथों का निरंतर चिंतन मनन करके जीवन में आपको डालना है । गुरुदेव जी ने हम सब को स्वीकार किया हुआ है । वे हमारे साथ परछाई के रूप में रहते हैं वे साक्षात भगवान है । उनके ज्ञान रूपी अमृत द्वारा हम सत्य की राह पर चल रहे हैं आप जी की कृपा दृष्टि हम पर सदा बरसती रहे , भगवान हमारी भूल चूक को क्षमा करते रहें सदा अपना आशीर्वाद हमें देते रहे । भगवान में सदगुरुदेव में धर्म में शास्त्रों में सदैव हमारे भाव दिन प्रतिदिन बढ़ते रहें सतगुरु देव जी की कृपा से कर्म संस्कार नष्ट हो जाए । हमारी भक्ति बढ़े और राग द्वेष तथा विषय वासना दूर हो जाए , अहंकार दूर हो जाए । आपको कोटि-कोटि नमस्कार । 


            इससे पूर्व आज रविवार की सुबह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञ हवन का आयोजन भी धर्म समाज द्वारा किया गया । पंडित नीरज कांत शर्मा ने विधि विधान से यज्ञ को संपूर्ण कराया ।‌ गोपाल मित्तल शपथ ली यज्ञ में यजमान रहे ।


  इस अवसर पर डॉ राकेश शर्मा , डॉक्टर मधुसूदन , डॉ अशोक कुमार विश्वास , डॉक्टर ओमपाल सिंह , नीरज मित्तल गोपाल मित्तल विजय मित्तल नीरज गुप्ता सुशील बिंदल अमरीश डीलर मास्टर नारायण दत्त शर्मा देवेंद्र गुप्ता पंकज मित्तल पवन टेलर पवन चौधरी मुकुल मित्तल और हिमांशु मित्तल रामअवतार संगल महिलाओं में नीलम बिंदल विजयलक्ष्मी ममता मंजू कांति सैनी उषा संगल उर्मिला चौहान आदि महिलाएं मौजूद रही । 







सलाम खाकी न्यूज दिल्ली डैस्क से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा‌ की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment