Advertisement

हर घर में नल व नल में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें विभाग : विधायक बबली -किसान रेस्ट हाउस में पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ सुनी जन समस्याएं




हर घर में नल व नल में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें विभाग : विधायक बबली
-किसान रेस्ट हाउस में पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ सुनी जन समस्याएं
टोहाना, 4 जुलाई।
टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने किसान रेस्ट हाउस में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नागरिकों की पानी व सीवरेज संबंधी समस्याओं को सुना और 




समस्याओं के जल्द समाधान हेतू अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे हर घर में नल व नल में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्वित करें। इसके अलावा विभाग के अधिकारी टोहाना क्षेत्र में सीवरेज व जल भराव आदि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।






विधायक ने विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी समस्याओं के निदान हेतू समूचित तरीके से ब्ल्यू प्रिंट तैयार करवाकर काम किया जाए। विधायक ने कहा कि टोहाना मेरा शहर भी है और घर भी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नवीनीकरण के साथ-साथ शुद्धिकरण भी होना भी जरूरी है। क्षेत्र में जगह-जगह पानी बरसाती सड़कों पर इक्_ा हो जाता है। कई बार नागरिकों द्वारा यह शिकायत रखी जाती है कि पीने के पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होती और लीकेज की वजह से सीवरेज का मिक्स पानी आता है। विधायक ने कहा कि विभाग लीकेज को ठीक करवाए तथा नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।



इस मौके पर विभाग के शहरी मुख्य अभियंता केके वर्मा ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि टोहाना क्षेत्र के नागरिकों द्वारा रखी गई समस्याओं का विभाग जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित वार्ड के पार्षद विधायक के मार्फत पानी व सीवरेज संबंधी समस्याओं से उन्हें अवगत करवा सकते हैं। बैठक में एसडीएम नवीन 




कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप पूनिया, कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला, एसडीओ मनदीप, दलविन्द्र, विनोद बबली, मनोज बबली, राजू, ओम प्रकाश गोयल, रमेश गोयल, राजू गाबा, जोनी मेहता, नवनीत शर्मा, अवनीश, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: टोहाना के किसान रेस्ट हाउस में आमजन की पानी व सीवरेज संबंधी शिकायतों को सुनते विधायक देवेन्द्र सिंह बबली।



ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 









......


No comments:

Post a Comment