Advertisement

विधायक दुड़ाराम व लक्ष्मण नापा ने रखीं ओढ़ समाज की धर्मशाला की आधारशिला




विधायक दुड़ाराम व लक्ष्मण नापा ने रखीं ओढ़ समाज की धर्मशाला की आधारशिला
फतेहाबाद, 29 जुलाई।
संत भागीरथ महाराज जी ने बचपन से ही समाज सेवा का बीड़ा उठाया और समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को आपसी भाईचारे से जोडऩे का संदेश दिया है। यह बात विधायक 




दुड़ाराम व विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने संयुक्त रूप से स्थानीय भूना मोड पर संत भागीरथ महाराज व ओढ़ समाज की धर्मशाला की आधारशिला रखते हुए कही। इस अवसर पर 




विधायक दुड़ाराम व विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने ओढ़ समाज के लोगों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि ओढ़ समाज के लोग मेहनतकश व ईमानदार है। समाज के लोगों ने अपनी मेहनत के बलबूते पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ओढ़ समाज के 



लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाएं ताकि समाज के लोगों का और अधिक भला हो सके। उन्होंने कहा कि ओढ़ धर्मशाला के निर्माण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद में आयोजित राज्य 




ओढ़ सम्मेलन में 11 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, जिसके फलस्वरूप आज निर्माण कार्य शुरू हुआ है। धर्मशाला का निर्माण 1 कनाल भूमि पर होगा, जिसमें हर प्रकार की सुख-सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलेगा।



विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने कहा कि ओढ़ समाज ने हमेशा ही भाजपा सरकार का साथ दिया है, इसी के परिणामस्वरूप भाजपा ने मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी की टिकट देकर विधायक बनाया और आज मैं आप लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि संत भागीरथ महाराज जी के प्रयास से ही गंगा जैसी पावन धरा का निवास हुआ है। 




उन्होंने कहा कि जो पीढिय़ा अपने गुरूओं, संत-महात्माओं का मान सम्मान नहीं करती वो कभी भी सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के निर्माण में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर जिला महामंत्री बलदेव सिंह ग्रोहा, डॉ. रणजीत ओढ़, राजू सूरा सहित ओढ़ समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment