Advertisement

डबल मर्डर केस को पुलिस की संयुक्त टीम ने 48 घंटों के अंदर सुलझाया !



सीआईए सिरसा व थाना नाथूसरी चौपटा पुलिस की संयुक्त टीम ने गत दिवस गांव नाथूसरी कला में हुए दोहरे हत्याकांड का मात्र 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए सफलता हासिल की है |

पकड़े गए आरोपियों में म्रतक महिला संतरो  देवी की बेटी सुमित्रा पति रामेश्वर उर्फ लीलू, मृतका के दोहते सोनू उर्फ कुवाड पिता रामेश्वर वासी गांव चमारखेड़ा जिला हिसार, अजय उर्फ सोनू   उर्फ बच्ची पूत्र सुभाष चंद्र वासियान ढाणी गोपाल जिला फतेहाबाद, एवं जसवीर उर्फ जस्सी उर्फ कालिया पुत्तर भीम सिंह वासी किरमारा हिसार शामिल हैं

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक सन्तरो देवी के जलंधर गांव भंगू में तीन-चार साल से अवैध संबंध थे | जिसे लेकर मृतक संतरो देवी की बेटी सुमित्रा और दोहता सोनू रंजिश रखते थे |  मृतका संतरो देवी के नाम राजस्थान में 24 बीघा जमीन की इस वक्त नाथूसरी कला के रहने वाले बृजलाल पुत्र चूनीराम ने मृतका की बेटी सुमित्रा और दोहते सोनू को  उकसाया की जलंधर अब संतरो के साथ शादी करके उसकी जमीन को अब अपने नाम करवाना चाहता है, अगर तुम जलंधर और संतरो की हत्या कर देंगे तो जमीन तुम्हारे नाम हो जाएगी | इसी उकसावे में आकर वह रंजीतवंश सुमित्रा ने संतरो की हत्या की योजना बनाई और इस वारदात में उन्होंने अजय वासी ढाणी गोपाल एवं जसवीर वासी किरमारा को भी शामिल कर लिया



योजना में शामिल आरोपी बृजलाल ने वारदात से पहले तीनों आरोपियों को ₹5000 एवं शराब भी मुहेवा करवाई थी | योजना के अनुसार तीनों आरोपी सोनू ,अजय और जसवीर रात को शराब पीकर तेजधार हथियार से सन्तरो एवं जलंधर की रात को सोते समय हत्या कर दी  और मौके से फरार हो गए | पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर प्रयोग में लिए गए हथियार एवं वाहन बरामद किए जाएंगे |



बता दें कि बीती 13-14 जुलाई की रात्रि को गांव नाथूसरी कला में रहने वाली संतरा देवी पत्नी मल्लू राम वह जलंधर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव भंगु हाल नाथूसरी कला की अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी | जिस पर मृतका के लड़के गौरीशंकर पूत्र मल्लू राम वासी नाथूसरी चौपटा के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई |

 जो मामला महिला से संबंधित होने वह दोहरे हत्याकांड का होने के कारण उप पुलिस महा निरीक्षक डॉ अरुण सिंह ने इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा एवं थाना नाथूसरी चौपटा की संयुक्त टीम का गठन किया | उक्त टीम ने तत्परता से कार्रवाई दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग जुटाऐं और 48 घंटों के अंदर मुख्य आरोपी महिला सहित वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है |


No comments:

Post a Comment