Advertisement

सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के रिजल्ट में जेएनवी खारा खेड़ी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा





सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के रिजल्ट में जेएनवी खारा खेड़ी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
फतेहाबाद, 13 जुलाई।
उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। सीबीएसई द्वारा घोषित परिणाम में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।



उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में 30 तथा वाणिज्य संकाय में 34 बच्चों ने परीक्षा दी थी। सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है। विज्ञान संकाय में आर्यन सिहाग ने 500 में से 485 अंक लेकर प्रथम, नवजोत कौर 476 अंक लेकर दूसरे तथा नवदीप ने 473 अंकों के साथ 



तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में मनीष कुमार 483 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे, अमीषा ने 473 अंको के साथ दूसरा तथा पूनम रानी 471 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने सभी बच्चों को उत्कृष्ठ परीक्षा परीणाम के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 



..



No comments:

Post a Comment