Advertisement

लड़की के जन्म पर डॉक्टर ने कहा था लड़की मन्दबुद्धी होगी, लेकिन 10वीं में 93% 11वीं में 95% और 12वीं में सीबीएसई बोर्ड 95% अंक लेकर तोड़ा रिकॉर्ड



सिरसा  रानियां की नवजोत कौर  ने +2 की परीक्षा में 95% अंक  प्राप्त कर पूरे सिरसा जिला और रानियां का नाम  रोशन कियां है! रानियां की नवजोत कौर  वी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानियां  की छात्रा है!   नवजोत कौर पुत्री मुख्त्यार सिंह 12वीं की परीक्षा में  अच्छे अंक प्राप्त कर  अपने माता पिता  वह पूरे सिरसा जिला का नाम रोशन किया है ! 

बता दे  कि नवजोत कोर लगातार तीसरी बार  परीक्षा में बाजी मार रही है  !दसवीं क्लास में 93% नंबर लेकर  वह 11वीं कक्षा में  95% नंबर  12वीं कक्षा में 95% नंबर से  स्कूल व जिले का  नाम रोशन किया है ! लड़की के पिता मुख्तियार सिंह जो हरियाणा पुलिस में है , उन्होंने सलाम खाकी न्यूज़ चैनल सिरसा के ब्यूरो चीफ मनीष वर्मा को जानकारी देते हुए बताया कि जब मेरी बेटी पैदा हुई थी तो इसका वजन मात्र डेढ़ किलो था ओर डॉक्टर ने इसे मंदबुद्धि घोषित किया था ! ओर कहा था कि यह लड़की बड़ी होकर मंदबुद्धि होगी लेकिन आज वही लड़की तीसरी बार परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार वह पूरे जिले का नाम रोशन किया है !

 बेटी नवजोत कौर ने +1 m bhi 95% अंक लिऐं थे!  और मैट्रिक परीक्षा m bhi 93% अंक लिऐं थे! अब 10 + 2 cbse m bhi 95% अंक लिऐं हैं !  लड़की के पिता का  कहना है कि लड़की सीए कौमर्स के साथ कर रही है वैसे भी मुझे मेरी बेटी कह रही है कि पापा में आगें आईएएस  बनना चाहती हूं मैंने कहा कि  बेटी यह कठिन परीक्षा हैं लेकिन अब मुझे विशवास हैं लड़की ईस कठिन परिक्षा में भी अच्छे नम्बरो से पास होगीं | 

वह सात महीने की पूर्व परिपक्व बच्ची पैदा हुई है।  समय डॉक्टर ने मुझे बताया कि अगर वह बच जाती है तो वह आने वाले समय में अन्य भगवान के आशीर्वाद से बहुत बुद्धिमान होगी |

सलाम खाकी न्यूज भी ईस लड़की के अच्छे भविष्य कि कामना करता हैं !

No comments:

Post a Comment