Advertisement

महाशिवरात्रि के पावन पर शामली जनपद के झिंझाना कस्बे में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ किया भगवान शिव का जलाभिषेक , सलाम खाकी ओन लाइन न्यूज एवं मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक जमीर आलम व समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की ओर से सभी पाठकों व क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

बूंदाबांदी के चलते महाशिवरात्रि के अवसर पर इंद्रदेव प्रसन्न दिखाई दिए



झिंझाना 21 फरवरी 2020

         आज शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर बूंदाबांदी का खराब मौसम भी श्रद्धालुओं के उत्साह को नहीं रोक पाया । महाशिवरात्रि के मौके पर खराब मौसम के चलते भी सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव को जलाभिषेक किया । 

              बड़ा संयोग है कि महाशिवरात्रि के इस पर्व पर बारिश करके , भगवान इंद्रदेव ने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की । और अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि बूंदाबांदी का यह मौसम फिलहाल से नहीं , बल्कि मध्य रात्रि से ही शुरू हो गया था 

और जो अब भगवान शिव के जलाभिषेक तक चल रहा है । शिव भक्तों का मानना है कि इंद्रदेव ने भी भगवान शिव को बारिश करके जलाभिषेक किया है ।

           यह खराब मौसम शिव भक्तों के आड़े नहीं आया , इसके बावजूद भी शिवभक्त मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया । काफी श्रद्धालुओं को अच्छा लगा कि महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान इंद्र देव प्रसन्न हुए हैं और उन्होंने अपनी हाजिरी लगाई है । 


      

     कस्बा झिंझाना के मौहल्ला कानूनगोयान में स्थित सिद्ध पीठ पंचमुखी शिव मंदिर में आज सुबह दिन निकलने से पहले ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था । इस बारे में मंदिर के पुजारी पंडित जी नरेश चंद शर्मा 👇


   बाइक :- शिवभक्त श्वेता शर्मा झिंझाना
 👇


बाइट शिवभक्त आंचल बिंदल अध्यापिका झिंझाना 👇




सभी पाठकों व क्षेत्रवासियों को सलाम खाकी ओन लाइन न्यूज व मासिक पत्रिका के मुख्य सम्पादक 👇
                           जमीर आलम 
तथा समाचार सम्पादक की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ
                          सलेक चन्द वर्मा 




सलाम खाकी न्यूज़ झिंझाना से अफजाल के साथ ओम के विक्रांत वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment