Advertisement

मेरठ में अयोध्या फैसले को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस और गणमान्यों से मिलकर धैर्य संयम बरतने की अपील की , सभी धर्मो के लोगों ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

मेरठ में अयोध्या फैसला को आमजनों ने दिल से स्वीकार किया , कानून का‌ उलंघन करने वाले मेरठ के 4 लोगों को किया गिरफ्तार






मेरठ (उ०प्र०) 9 नवम्बर2019

       अयोध्या फैसले को टीवी पर सुनने के उत्सुक लोग अपने अपने घरों मे रहे ।  मेरठ की सड़के सूनी पड़ी रही । लोगों से ज्यादा पुलिस फोर्स व आरएअफ बटालियन चप्पे-चप्पे पर नजर आ रही है लेकिन फिर भी मेरठ में कुछ लोगों ने एफबी पर भड़काऊ पोस्ट डालें जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

 कुछ लोग पटाखे जलाकर जश्न मनाते हुए नजर आए जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
वही मेरठ जनपद को 8 जॉन व 31 सेक्टरों में बांटा गया है वह वही जगह जगह पर जो संवेदनशील इलाके हैं उन पर पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है ।

 जिससे शहर में किसी प्रकार का दंगा ना पनप सकें । वही एडीजी प्रशांत कुमार मेरठ जॉन व एसएसपी सहित आला अधिकारियों के साथ पैदल मार्च भी निकाला गया । जिससे पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है जिससे किस भी अनहोनी से ना हो लेकिन जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन ने अपनी तैय्यारियां की थी ,

उस पर खरी उतरती दिखी मेरठ को पुलिस फोर्स के साथ बटालियन में तब्दील कर दिया गया है ।



वाइट:- एडीजी जोन प्रशांत कुमार

वाइट -एसएसपी अजय साहनी


वाइट:- भाजपा पूर्व शहर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई




सलाम खाकी‌ न्यूज मेरठ के ब्यूरो चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment