Advertisement

ललितपुर के मड़ावरा में दो दिवसीय राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी आज से संगोष्ठी में देश के प्रमुख विद्वान होंगे सम्मिलित

मड़ावरा में दो दिवसीय राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी आज से संगोष्ठी में देश के प्रमुख विद्वान होंगे सम्मिलित




ललितपुर ( उ०प्र०) 1 नवम्बर 2019

गणेश वर्णी नगर मड़ावरा में  परम पूज्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज व मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज के सान्निध्य में दिगम्बर जैन समाज  और चातुर्मास समिति मड़ावरा के तत्वावधान में 2 व 3 नवम्बर 2019 को  दो दिवसीय राष्ट्रीय  विद्वत संगोष्ठी 'आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज व्यक्तित्व एवं कृतित्व'विषय पर  आयोजित की जा रही है।

  संगोष्ठी का आयोजन मड़ावरा के श्री महावीर विद्या विहार के विशाल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी के संयोजक डॉ. सुनील संचय ललितपुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी में देश के प्रमुख जैन मनीषी विद्वानों को आमंत्रित किया गया है जो इन दो दिनों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का उदघाटन 2 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से किया जाएगा। इसके बाद दोपहर और रात्रि कालीन सत्रों तथा अगले दिन सत्र चलेंगे जिसमें विद्वान अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

3 नवम्बर को दोपहर में समापन सत्र में सभी विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। गोष्ठी में दिल्ली, उदयपुर, भोपाल, सनावद, बीना, जयपुर, इंदौर, वाराणसी, मैनपुरी, टीकमगढ़, गाजियाबाद आदि स्थान से विद्वान पधार रहे हैं।

उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रियंक सराफ ने दी है। उन्होंने बताया कि मड़ावरा में इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियां कर ली गईं हैं। दिगम्बर जैन समाज  और चातुर्मास समिति के पदाधिकारी इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से इंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment