Advertisement

अयोध्या प्रकरण मे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर 'सलाम खाकी न्यूज व मासिक पत्रिका' की देश के आमजनो व गली - मुहल्लो के गणमान्यों से अपील , फैसला चाहे जो भी कुछ हो हम सभी को संयम और धैर्य से काम लेना है , शान्ती बनाये रखने मे पुलिस का सहयोग करे , असामाजिक तत्वों को सर न उठाने दे ।

🙏 सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका की देशवासियों से अपील 🙏


कोर्ट लोवर हो या फिर सुप्रीम , उनके फ़ैसले   हमारे लिए स्वागत योग्य होते है । प्रत्येक मामलों में उन्ही का आदेश मान्य होता है। अब सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या मामले के आने वाले फैसले मे संयम और सावधानी बरत कर हम सभी को दिखाना होगा कि हम सब एक है 


          माननीय सर्वोच्च न्यायालय के हर फैसले का हम सबको मिलकर स्वागत करना चाहिए । हो सकता है कुछ समय के लिए वह हमें गलत दिखाई देता हो , मगर वास्तविकता यह है कि वह हमेशा ही जन कल्याणकारी होता है ।

                      


       वर्षों से देश - प्रदेश की अदालतों मे विचाराधीन चल रहे अयोध्या के राम मन्दिर निर्माण के प्रकरण मे अब हमारे देश की सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले का भी हम सभी को दिल से स्वागत करना चाहिए ।

                     समाचार सम्पादक

                       सलेक चन्द वर्मा

                            

   

      मुख्य सम्पादक जमीर आलम जी 

और ऐसे समय हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी बन जाती है कि इस फैसले की आड मे किसी भी किस्म की शरारत और जाति और धर्म के लोगों की भावना को भडका कर दंगा कराने वालो से सावधान रहे और पता लगने पर उनको पुलिस तक पहुंचाने मे पुलिस की मदद करे । ताकि हम सभी सुरक्षित भी रहे और अपने आसपास का माहौल शान्ति पूर्ण बना रहे । 


                        

🙏सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका 🙏


     तमाम देशवासियों के सभी धर्मो के गणमान्यों से अपील करती है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करे । और इसकी आड मे अपने नापाक ईरादो व शान्तिपूर्ण माहौल को खराब करने वालो से सख्ती से निपटते हुए ऐसे लोगो की सूचना पुलिस को दे ।



अयोध्या प्रकरण मे माननीय सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर तमाम जगहों मे शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है । और सभी धर्मों की आम जनता के बीच पहुंचकर अधिकारीगण पूरे देश मे शांति बनाये रखने , आपसी सद्भाव , सौहार्द  और भाई चारे को कायम रखवाने का प्रयास कर रहे हैं । इसी कड़ी में  देखिए शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे के प्रयासों की एक झलक                         👇


शामली प्रशासन द्वारा जिले के अधिकांश मुस्लिम धर्म- गुरूओं की सोमवार 4 नवम्बर को आयोजित शान्ति समिति की बैठक 👇

     




शामली जनपद के कस्बा ऊन निवासी पूर्व चेयरमैन व इन्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य के विचार 👇




संस्था आप और हम राष्ट्रीय अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी0एस0 बेदी जी के भी विचार सुनिए 👇

‌‌‌‌‌‌                      

 मथुरा उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय प्रभारी संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन मथुरा के ठाकुर हेमंत सिंह के विचार भी सुनिए 👇






जनपद शामली के कस्बा झिंझाना नगर पंचायत अध्यक्ष  नौशाद कुरेशी सहाब क्या कहते हैं जरा सुनिये 👇



                          

उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती के सलाम खाकी ब्यूरो चीफ राजमणी द्वारा गौर तहसील निवासी समाजवादी पार्टी के नेता जब्बार खान ने भी फैसला आने पर आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की

👇





     सभी की राय और विचार यही है कि अयोध्या मन्दिर- मस्जिद विवाद प्रकरण के वर्षो - वर्षो से चल रहे मामले मे अब देश की सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया हुआ है जो अब सुनाये जाने वाला है । अत: फैसला चाहे जो हो वह हम सब के लिए मान्य होना चाहिए । हमे किसी के कहने - सुनने से या किसी  भी रूप मे  हमे जज्बाती होकर साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे को नही बिगाडना है ‌ 
    याद रहे हमारा थोडा सा भी जज्बाती होना हमारा सुखचैन और खुशियों को छीन सकता है , तबाह कर सकता है , किसी भी तरह बर्बाद कर सकता है । अत: ऐसी स्थिति में सजगता के साथ यानि एलर्ट रहकर हम सब की जिम्मेदारी और भी बढ जाती है । कि आपने आसपास असामाजिक तत्वों को सर न उठाने दे । ऐसे तत्वों की सूचना पुलिस को दे ।

समाज के सजग प्रहरी के रूप मे अपना परिचय दे

 💪 एलर्ट रहिए -- - - --🙏------खुश रहिए💪



सलाम‌ खाकी न्यूज व मासिक पत्रिका के समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट


सलाम‌ खाकी न्यूज वेब चैनल व मासिक पत्रिका से जुडने के लिए योग्य पत्रकार हम से सम्पर्क करे । 
7017806799      8010884848 

1 comment:

  1. Desh hit m karyrat salam khaki ki is muhim k liye bhut bhut swaagat h

    ReplyDelete