Advertisement

ललितपुर सौंरई मे आगामी जनवरी में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव के महा पात्रों का चयन और वैदिका शिलान्यास का आज कैसे हुआ कार्यक्रम

चौरासी लाख योनियों में मनुष्य योनि सर्व श्रेष्ठ - मुनि श्री

   






ललितपुर ( उ०प्र० ) 7 नवम्बर 2019

          सौंरई में आगामी 15 जनवरी से होने जा रहे मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के महापात्रों का चयन व वेदिका शिलान्यास कार्यक्रम का गुरुवार को आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी के मंगल आशीर्वाद व मुनि सुप्रभ सागर, मुनि प्रणत सागर जी के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया ।
           वेदी शिलान्यास व् पात्र चयन कार्यक्रम का संचालन कर रहे पंडित देवेंद्र शास्त्री व ललितपुर से आये पंडित प्रदीप शास्त्री के दिशानिर्देशन में पात्र चयन किया गया । इस दौरान समाज जनों में महोत्सव में पात्र बनने हेतु भारी उत्साह देखने को मिला , सभी ने बढ़चढ़कर बोलियाँ लगाकर मनचाहा पात्र पद प्राप्त किया ।

      अनावरण करने का सौभाग्य मदनलाल काका बस सर्विस, पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य राजकुमार चन्द्रपुरा , कपूरचंद गौना , शिखरचंद आज़ाद , वहीं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य अजित कुमार स्टील , आशीष चौधरी परिवार को तत्पश्चात आचार्य श्री की भक्ति भाव पूर्वक संगीतमयी धुनों के साथ अष्टद्रव्य अर्पित कर पूजन की गयी , जिसमें सौरी , मड़ावरा , ललितपुर आदि जगहों की जैन समाज के साथ ही युवा , बुजुर्ग , बच्चे एवं पत्रकार शामिल रहे । ततपश्चात पंचकल्याणक आयोजक समिति द्वारा मुनि संघ के चरणों में श्री फल अर्पित कर आयोजन में सानिध्य प्रदान करने हेतु विनय की गयी ।

 धर्मसभा को संबोधित करते हुए श्रमण रत्न सुप्रभसागर जी द्वारा मंगलप्रवचन सभी को अपना आशीष प्रदान करते हुये कहा कि हमें सच्चे और समाजसेवा के प्रत्येक कार्य में कुछ न कुछ सहयोग अवश्य करना चाहिये क्योंकि 84 हजार योनियों में मनुष्य को ही श्रेष्ठ बनाया गया है सौ वर्ष पूर्व सौरई में पंचकल्याणक हुआ था । जिसमें पाषाण से परमात्मा बनने का कार्य हुआ था ‌। आज तक हमने समय के मूल्य को नहीं समझा शुभ अवसरों पर दिया गया दान ही मूल्यवान होता है कितनी दुर्लभता से हमने यह मानव जीवन प्राप्त किया और किये गए पुण्यकर्मों से ही धन की प्राप्ति होती है तो इसका सदुपयोग करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए शुभ अवसर बार बार नहीं आया करते ।

      महोत्सव के प्रथम पात्र सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य विकास कुमार , राजीव कुमार जी हाल निवासी बाहुबली कालोनी ललितपुर को प्राप्त हुआ , धनपति कुबेर बनने का सौभाग्य खुशालचन्द्र , शीलचंद्र जैन परिवार को, महायज्ञनायक बनने का सौभाग्य अजय कुमार, अनिल कुमार, राजीव रजौला परिवार, युवराज मल्लिकुमार पात्र बनने का सौभाग्य विनोद कुमार अरविन्द, ऋषभ, प्रकाश कुमार कोठिया परिवार को ईशान इंद्र बनने का सौभाग्य महेशचंद्र दाऊ परिवार को, सनत कुमार इंद्र हजारीलाल रत्तन जैन सौंरई परिवार, राजा नंदिसेन बनने का सौभाग्य डॉ. अशोक कुमार, अभिनंदन कुमार संजय जैन सौंरया परिवार को, चक्रवर्ती बनने का सौभाग्य रोहित कुमार जैन इंदौर, नारायण बनने का सौभाग्य रूपचन्द्र, श्रीप्रकाश दीपक जैन भोजनालय परिवार को प्राप्त हुआ ।



   सकल दिगम्बर जैन समाज मड़ावरा के मीडिया प्रभारी प्रियंक सर्राफ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को सौंरई से मुनि संघ के विहार उपरांत वर्णी नगर मड़ावरा में भव्य आगवानी के साथ ही मड़ावरा पंचकल्याणhक महोत्सव में पाषाण से भगवान बनने जा रही प्रतिमाओं की भी आगवानी बड़े ही भव्य रूप से की जायेगी।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment