Advertisement

शामली : यमुना खादर क्षेत्र मे फैली कैंसर जैसी बिमारी से बचने को भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद निर्वाल के प्रयासों से , चौसाना के खोडसमा गांव में हुआ पहले विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भाकियू के विनोद निर्वाल के सौजन्य से खोडसमा मे लगा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर





*  क्षेत्र मे कैंसर जैसी पनपती भयंकर बीमारियों को देखते हुए भाकियू नेता विनोद निर्वाल के अनुरोध पर जनपद के सीएमओ की ओर से लगाया शिविर




स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगने वाले 5 शिविरों में से खोडसमा का यह पहला शिविर





झिंझाना 13 नवम्बर : भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद निर्वाल के प्रयासों से थाना क्षेत्र के गांव खोडसमा में एक दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर लगाया गया ।  जिसमें हजारों की संख्या में लाभार्थी ने लाभ उठाया ।



               मिली जानकारी के अनुसार यमुना खादर क्षेत्र में कैंसर जैसी पनपती भयंकर बीमारियों को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद निर्वाल ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर इस यमुना खादर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग की थी ।

  विनोद निर्वाल के अनुसार शासन प्रशासन द्वारा खादर क्षेत्र मे 5 शिविर लगाए जाने की अनुमति दी गई । आज बुधवार में जनपद के सीएमओ के नेतृत्व में एक जनपद स्तरीय का पहले शिविर का आयोजन खोडसमा में किया गया ।

ऊन पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लेखराज  की देखरेख में संपन्न हुआ । इसमें एंबुलेंस में भी दवाइयां वितरित की गई । शिविर में आए रोगियों के परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी गई ।

            गांव में क्षेत्र के सैकड़ों रोगियों ने इस शिविर का लाभ उठाया । शिविर में शामली चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जाहिद अली त्यागी , शामली के ही नेत्र सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार

 तथा पीएचसी ऊन के डॉक्टर नवीन कुमार और डॉक्टर रेनू सैनी ने अपनी सेवाएं दी इसके अलावा फार्मेसिस्ट के रूप में अनुज कुमार रविंद्र कुमार बदन सिंह(एल ए) , बीसीपीएम दिनेश कुमार , एचएस सुशील कुमार मिश्रा , स्टाफ नर्स ज्योति व छवि ,  एएनएम मनोज कुमारी , नेट सहायक प्रवीण कुमार नीरज पिंकू तथा क्षेत्रीय आशाओं का सहयोग सराहनीय रहा ।

 इसके अलावा इस शिविर के दौरान भाकियू के नेता विनोद निर्वाल , पूर्ण प्रधान करेशन कोरी , लाल सिंह , अरविन्द , फूल सिंह , राजू , मांगे राम , सुरेन्द्र कुमार , रणजीत सिंह , प्रेम चन्द , यशवीर सिंह , हरेन्द्र , थानाभवन से डाक्टर गुलजार , डाक्टर रऊफ खान , डाक्टर आरिफ आदि मौजूद रहे ।‌



सलाम खाकी न्यूज चौसाना ( शामली ) सुहेल के साथ सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment