Advertisement

शामली आदर्श मंडी थाने के पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ , पंजाब से बिना मार्का की शराब लाकर ,उस पर नया व स्थानीय लेबल लगाकर करते थे सप्लाई

शामली में रहते हुए ही दूसरे राज्यों में भी चलाते थे अवैध शराब की तस्करी का धंधा






शामली आदर्श मंडी थाने की पुलिस चेकिंग के दौरान धरे गए तीन अभियुक्त





शामली 12 अक्टूबर 2019

          पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा चलाए जा रहे अभियान क्रैकडाउन , नशीले पदार्थों की बिक्री , वांछित , वारंटी , संदिग्ध आदि अभियानों के आदेशों का पालन करते हुए  शामली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन और पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शनिवार को  आदर्श मंडी शामली थाने की  पुलिस  गौहरनी - किरोड़ी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर  रही थी कि मुखबिर की सूचना पर यकीन करते हुए पुलिस उप निरीक्षक नंदकिशोर ने चौराहे से पहले राजबाहें के पास बाग मे पुलिस बल को साथ लेकर तीन अभियुक्तों का दबोच लिया । 

             पुलिस ने उनके कब्जे से 13 पेटी देशी शराब ( बिना मार्का ) , 500 ढक्कन बोतलों के , 46 चार्ट पेपर ( जिस तरह तोहफा मार्का लिखा है ) और एक चार्ट पेपर सील स्कैन कोड ,‌‌ 6 खाली बोतल कांच अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड व दो बोतल इंपीरियल ब्लू तथा 14 पव्वे देसी शराब तोहफा मार्का ढक्कन पंजाब एक्साइज एन बी ग्रुप तथा 16 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का ढक्कन सर शादीलाल डिस्ट्रिलरी मंसूरपुर (मुजफ्फरनगर ) बरामद किया है ।


         पकड़े गए अभियुक्त गण संजीव तोमर व राजीव तोमर पुत्रगण फेरू सिंह हाल किराएदार मौहल्ला दयानंद नगर शामली तथा मूल रूप से बागपत जनपद के बावली गांव के निवासी हैं । और तीसरा अभियुक्त राजेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र मुंशीराम निवासी हाल रेल पार शामली का निवासी है । 

‌ 
    थाना आदर्श मंडी  के प्रभारी  कर्मवीर सिंह ने  बताया कि इस संबंध में थाना आदर्श मंडी शामली में मुकदमा अपराध संख्या 373 / 19 धारा 60 / 63 आबकारी अधिनियम तथा धारा 420 467 468 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।  आरोपियों को जेल भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।



सलाम खाकी न्यूज शामली से पत्रकार अजय कुमार बावरा की रिपोर्ट             

No comments:

Post a Comment