Advertisement

ललितपुर : स्वस्थ और सुरक्षित खेती के गुरु बताये , जनपद के कृषि विभाग ने ......

उत्तम खेती के लिये मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ानी होगी: ओ0पी0 पाण्डेय

                 


 कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं कृषि निवेश मेला का किया गया आयोजन


कृषक संकोच न करे, दलालों के चक्कर में न आये सीधे अधिकारी से बात करें
 कार्यक्रम में भारी संख्या में किसानों बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

ललितपुर ( उ०प्र० ) 20 अक्टूबर 2019

           मंडावरा तहसील के विकास खंड मडावरा परिसर में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन प्रोग्राम (आत्मा) योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) झांसी मंडल झाँसी ओ0पी0 पाण्डेय रहे तथा विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मड़ावरा सौरभ पाण्डेय रहे तथा अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) झांसी मंडल झाँसी ओ0पी0 पाण्डेय ने कहा कि अच्छी खेती करने के लिये आज बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है कि हमें अब मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बनाए रखना होगा। खेती करने के तरीके में बदलाव कृषि के लिये हानिकारक भी है। किसानों को चाहिए कि वह फसल बोने से पहले मिट्टी की जांच अवश्य करा लें जिससे कि उन्हें इस बात की जानकारी हो सके कि किस फसल के लिये खेत की मिट्टी उपयुक्त है।


जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव एवं बी.एस.ए. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान भाई अधिक से अधिक देशी खाद का प्रयोग करें जिससे कि मिट्टी में सुधार हो। कहा कि किसान कम लागत में अच्छी फसल पैदा कर सकते है और अपनी आमदानी को दुगना कर सकते है किसानों को समय-समय पर मृदा परीक्षण, बीज परीक्षण, भूमि शोधन के साथ बीजो का चयन कर जैविक खेती, खरपतवार नियंत्रण पशुपालन मत्स्यपालन जैसी खेती को करना होगा जिससे आमदानी में बढ़ोतरी हो। इसके साथ ही किसानों को बताया गया की फसल कटाई के बाद खेतो में लगी डंठलों को जलाने से पैदावार कम होने लगती है इनको जलाये नही। कार्यक्रम में तहसीलदार मडावरा सौरभ पाण्डेय ने कहा कि किसान डरें नहीं, दलालों से बचें तथा किसी भी समस्या के लिये सीधे अधिकारी से बात करें। कार्यक्रम में दौरान उप कृषि निदेशक सन्तोष कुमार सविता ने कहा कि किसानों को नई तकनीकि खेती को करना होगी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख चन्द्रदीप रावत ने कहा कि किसान खुद गलती करता है खेत मे खड़े फसल अवशेषों को जलाकर। फसल अवशेष जलाने से मिट्टी के पोषक तत्त्व खत्म हो जाते हैं। उन्होंने केचुए पालन की सलाह दी।
कार्यक्रम में आर.के. सोनी गोदाम प्रभारी मड़ावरा,  टी.ए. वर्ग दो कृषि विभाग, किसान यूनियन जिला प्रवक्ता निसार खान,जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव, धनसिंह कुशवाहा तहसील अध्यक्ष,नारायण सिंह सेंगर मंडल उपाध्यक्ष बीजेपी, राजाभैया जेई एमआई , कमलकांत ब्लॉक अध्यक्ष , संतोष चौहान बीटीएम मडावरा, विनोद रघुबंशी टीएसी महरौनी,
जज साहब एस.एम.एस. ललितपुर, संजय दुबे एटीएम मडावरा, कृषि विज्ञान केंद्र खिरिया मिश्र से डॉ0 दिनेश तिवारी एबं डॉ0 एन0के0 पांडेय, नीरज सेन टीए वर्ग तीन महरौनी बीज गोदाम प्रभारी, पूर्व डीसीबी प्रभुदयाल सूर्यवंशी सहित भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन एबं आभार व्यक्त भूमि संरक्षण अधिकारी देवेंन्द्र सिंह निरंजन ने किया।




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से इन्द्रपाल सिंह /मानसिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment