Advertisement

शामली के झिंझाना कस्बे में दिन निकलने से पहले ही पावर निगम अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान : बीस के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज कराएं , कस्बे में फिर हड़कंप

झिंझाना व बैदखेडी गांव में बिजली विभाग के छापे - 20 के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज






* विद्युत अधिनियम एक्ट संशोधित 2000 की धारा 138 बी में 13 तथा धारा 135 में 7 लोगों के खिलाफ झिंझाना थाने में विद्युत चोरी के अभियोग पंजीकृत कराए गये ।




झिंझाना 12 अक्टूबर 2019

           पावर निगम के अधिकारियों ने आज शनिवार की सुबह दिन निकलने से पूर्व पुलिस को साथ लेकर कस्बे में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें कुछ लोग लाइन पर केबिल डालकर सीधी चोरी करते पकड़े गए , तो कुछ मीटर से अतिरिक्त केबल डाल कर चोरी करते पकड़े गए । इसके बाद गांव बैदखेडी में भी चेकिंग अभियान चलाकर चोरिया पकड़ी गई । कुल 20 लोगों के खिलाफ पावन निगम के अधिकारियों ने चोरी के मामले दर्ज कराये ।‌


                मिली जानकारी एवं सूची के अनुसार पावर निगम झिंझाना के उपखंड अधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता झिंझाना अजय कुमार तथा संविदा कर्मी सुशील कुमार राहुल आदि के साथ पुलिस को साथ लेकर आज शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे से 11 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया । सूचना मिलने पर कस्बे में बिजली की चोरी करने वालों में फिर हड़कंप मच गया ।


                 विद्युत पावर निगम ने बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों की सूची जारी की है जिसमें कस्बे के मोहल्ला ताडतला‌ निवासी सुरेश पुत्र मामचंद तथा सुंदर पुत्र हरपाल (प्रयोग करने वाले बेटा प्रमोद )  के खिलाफ विद्युत अधिनियम एक्ट संशोधन 2000 की धारा 138 बी के तहत कनेक्शन काट दिए जाने के बाद भी चोरी करते पकड़ने के आरोप में मामला दर्ज कराया है । कस्बा के मोहल्ला खटीक निवासी जुबेर के कनेक्शन को प्रयोग करने वाले उसके बेटा तैयब के खिलाफ 138 बी उपरोक्त की कार्रवाई की गई है । मोहल्ला सैदमीर निवासी हरि सिंह पुत्र मामराज के कनेक्शन को प्रयोग करने वाले उसके बेटे योगेश तथा मुन्नी देवी पत्नी सोमपाल के खिलाफ भी उपरोक्त 138 बी में मामला दर्ज कराया गया है । मोहल्ला नीला रोजा के निवासी इरफान पुत्र लियाकत के खिलाफ 138 बी तथा भूरा पुत्र एहसान उल हक के खिलाफ केबल डाल कर सीधी चोरी करने के आरोप मे धारा 135  मे मामला दर्ज कराया गया है ।‌


               मोहल्ला कानूनगोयान निवासीगण नजमा पत्नी अफसर के कनेक्शन को प्रयोग करने वाले बेटा अलीशान व रिजवान पुत्र यामीन के खिलाफ भी 138 बी में मुकदमा दर्ज कराया गया है । मोहल्ला शाह मुबारिक निवासी गण शमीम पुत्र बीबा , सारिक पुत्र यामीन , नियाज पुत्र इब्राहिम के कनैक्शन को प्रयोग करने वाले उसके बेटे मेहरबान के खिलाफ 138 बी में मामला दर्ज कराया है । इसी मोहल्ले शाहमुबारिक के निवासी गण इलियास पुत्र इसराइल व साजिद पुत्र इस्लाम तथा सलीम पुत्र शफीक के खिलाफ मीटर से अलग केबल डाल कर चोरी करने के  आरोप में धारा 135 बी में मुकदमा दर्ज कराया गया । मोहल्ला माजरा निवासी हरपाल पुत्र फूल सिंह के कृष्ण को प्रयोग करने वाले बेटा अंकित के खिलाफ 138 बी में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

                कस्बे में चेकिंग अभियान चलाने के बाद पावर निगम की यह टीम गांव बैदखेडी में करीब 10:00 बजे पहुंचे और वहां पर जरीफू पुत्र छोटा , लियाकत पत्र बशीर और फुरकान पुत्र अब्दुल के खिलाफ 135 के अंतर्गत तथा अनेक पुत्र इमामी के खिलाफ 138 बी के अंतर्गत चोरी के मामले दर्ज कराए गए हैं ।



सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment