Advertisement

मेरठ के व्यापार मंडल ने किस तरह के मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया , और क्या होने वाला है 27 नवंबर को

पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन हुआ श्याम नगर के समर गार्डन में





👉 27 नवंबर के आयोजन का रहा मुख्य मुद्दा 


 👉  इसके अलावा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हुआ विचार  




मेरठ ( उ०प्र० ) 17 अक्टूबर 2019


               महानगर उपाध्यक्ष कलुआ भैया के आवास श्याम नगर रोड समर गार्डन पर आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आशु शर्मा रहे । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आशु शर्मा ने कहा कि 27 नवंबर को संगठन का तीसरा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें लगभग 5000 कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे ।


          बैठक में संगठन के विस्तार के लिए भी चर्चा की गई ।  साथ ही जमिल अलवी को श्यामनगर का अध्यक्ष शादाब कुरैशी उपाध्यक्ष जमिल चौधरी को महामंत्री बनाया गया इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे । 


इसके अलावा व्यापार मंडल की इस बैठक में व्यापारियों की पांच मुख्य समस्याओं को देखते हुए उन पर भी चर्चा की गई । जिनमें जीएसटी को लेकर पुनः  संशोधन किये जाने , व्यापारी आयोग का गठन , पश्चिमी उ०प्र० को अलग राज्य का दर्जा देने , व्यापारिक सद्भावना बढाने आदि मांगो को लेकर चर्चा की गयी ।

  प्रदेश अध्यक्ष आशु शर्मा ने बताया की इन सभी मांगों को आगामी 20 नवंबर को मेरठ में होने वाले तीसरे वार्षिक महोत्सव में भी प्रबलता के साथ उठाया जाएगा और इन्हीं मांगों के समर्थन में सन 2020 में व्यापारी मेरठ से दिल्ली तक पैदल मार्च भी करेंगे । 

सलाम खाकी न्यूज मेरठ से ब्यूरों चीफ मनीष सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment