Advertisement

कैराना विधायक प्रकरण में सर्च वारंट लेकर अर्धसैनिक बलों व भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर विधायक नाहिद हसन के घर पहुंची कैराना शामली - पुलिस विधायक हुए फरार

अपनी गाड़ी संख्या पीजेपी - 32 के साथ विधायक हुए फरार


कैराना - 21 सितम्बर : 
9 सितंबर 2019 को विधायक की गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर एसडीएम कैराना तथा सीओ कैराना के साथ समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक नाहिद हसन ने किया था दुर्व्यवहार ।

गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर प्रशासन द्वारा कैराना विधायक नाहिद हसन पुत्र मरहूम मुनव्वर हसन  के पक्ष को दिया गया था चार से पांच बार का समय


       आज शनिवार को चार अलग-अलग मामलों में कोर्ट से सर्च वारंट लेकर कैराना विधायक नाहिद हसन के घर पहुंची थी शामली पुलिस


शांति व्यवस्था को देखते हुए भारी मात्रा में आसपास के थानों की पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को कैराना कस्बे के चप्पे-चप्पे पर किया गया था तैनात 


घर की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को घर में मिले नाहिद हसन के गनर , रसोईया तथा चार-पांच अन्य लोग , जिनको साथ लेकर पुलिस ने आवास के सभी सात आठ कमरों में घंटो सर्च ओपरेशन चलाया ।

एसपी शामली अजय कुमार पांडे के अनुसार नाहिद हसन पर अब तक हत्या का प्रयास , धोखाधड़ी , सरकारी कार्य में बाधा डालने ,  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने  का प्रयास , चोरी की गाड़ी रखने समेत 11 मुकदमे दर्ज है। 



माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए सर्च वारंट की हरसंभव तमिल कराई जाएगी - एसपी

एसपी शामली ने बताया कि माननीय विधायक कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए अपनी गाड़ी समेत फरार मौके से फरार हो गए , मगर सर्च वारंट को तामिल कराने की प्रक्रिया जारी रहेगी ।




सलाम खाकी से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

1 comment: