Advertisement

ललितपुर : चौकी इंचार्ज की शिकायत , सीओ को मिली जाँच



दबंग चौकी इंचार्ज की होगी विभागीय जाँच


ललितपुर : जनपद के थाना पूराकलां क्षेत्र की नत्थीखेड़ा चौकी इंचार्ज और वर्षाे से जमे एक सिपाही की कार्यप्रणाली के खिलाफ खबर प्रकाशित होने के बाद एडीजे कानपुर जोन ने मामले को संज्ञान में लेकर उक्त दरोगा के मामले की जांच बैठा दी। जिसमें पुलिस कप्तान ने सीओ तालबेहट को पीड़ितों केे मामलों की जांच कर रिर्पाेट तैयार करने के निर्देश दिए गए है। पूराकलां थाने में भले ही प्रभारी निरीक्षक की कार्यप्रणाली से अवैध खनन एवं अपराधियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम से राहत मिली हो। 


मगर चौकी नत्थीखेड़ा इंचार्ज और वर्षाे से जमे एक सिपाही की कार्यप्रणाली से वर्दी दागदार हो रही है। बीते पन्द्रह दिनों पूर्व नत्थीखेड़ा के अलग अलग ग्रामीणों ने पुलिस की दंबगई से परेशान हो कर पुलिस कप्तान से कार्यवाई की गुहार लगाई थी। मगर जब कार्यवाही नही हुई तो पीड़ितों ने पुनरू गुहार लगाई। जिसमें खबरें प्रकाशित होने के बाद एडीजे कानपुर ने संज्ञान लेकर डीआईजी को निर्देशित कर मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। जिसमें पुलिस कप्तान ने तत्काल क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दे दिए है।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से 
मानसिंह के साथ पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment