Advertisement

समाधान दिवस में 39 प्रार्थना पत्र आये जिनमे एक का भी नही हुआ मोके पर निस्तारण




रनगाँव गांव के किसानो ने उर्दू की खराब हुई फसल को दिखाया

ललितपुर।
तहसील मडावरा मुख्यालय पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ब्लॉक सभागार कक्ष में उपजिलाधिकारी मडावरा कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप निर्धारित समय पर करें, लापरवाही किसी भी दशा क्षम्य नहीं है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 प्रार्थना पत्र आये जिसमें से राजस्व विभाग 4, पुलिस विभाग 10, विद्युत विभाग 6, पूर्ति विभाग 5, विकास विभाग 6, सिंचाई विभाग 8 व अन्य 4 मामलों सहित कुल 39 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से मौके पर एक का भी निस्तारण नही हुआ।सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु अग्रेषित कर दिया गया है। रनगाँव गांव के किसानों ने भारी संख्या में आकर समूर्ण समाधान दिवस में उर्दू की खराब हुई फसल को अधिकारियों को  दिखाया तथा नुकसान के मुवायजे की मांग की।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार सौरभ पाण्डेय, चिकित्सा अधीक्षक विशाल पाठक, एम0आई0 लघु सिंचाई विभाग राजा भैया, वन रेंज अधिकारी एम0आई0खान, खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल बर्मा, जेई बिधुत बिभाग एसपी सिंह, थाना मडावरा प्रभारी मड़ावरा देवेन्द्र सिंह, कस्बा मडावरा सब इंस्पेक्टर रामकरन सिंह, थाना इंचार्ज मदनपुर, गिरार, सौजना उपनिरीक्षक समेत तहसील क्षेत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व  ग्रामीण उपस्थित रहे।


ललितपुर से मानसिंह के साथ पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment