Advertisement

कैराना मे फिर निकला रंगदारी का जिन्न : सुबह दुकान खोलते ही मिला 2 लाख रुपये देने का धमकी भरा पत्र

व्यापारियों मे दहशत , तो पुलिस मे हडकंप


शरारत या फिर हकीकत





       कैराना कस्बा पहले से ही देश प्रदेश की सुर्खियों मे रहा है । चाहे देेेश या प्रदेश की राजनीति हो मुद्दा पलायन को हो , या फिर रंगदारी या विधायक का मुद्दा ।




          जनपद शामली के कैैैैराना में आज रविवार को सुुुुबह शामली मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान करने वाले दीपांशु ने दुकान को खोला तो एक कागज पड़ा मिला , जिस पर लिखा था " कि 27 सितंबर तक 2 लाख रुपए का इंतजाम कर लेना । मेरा आदमी लेने आएगा । यदि नहीं दिए  और पुलिस को बताया  तो फिर अंजाम भुगतने की सोच लेना । मुकीम का बाप मुस्तकीम "


             रंगदारी का यह पत्र पढ़ते ही पहले तो दुकानदार के होश उड़ गए , आसपास वालों को बताया ,  उसके बाद लोगों ने मिलकर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस में भी रंगदारी को लेकर हड़कंप मच गया । सीओ कैराना प्रदीप कुमार ने बताया कि व्यापारी की शिकायत मिली है । जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । इस तरह से अब एक बार फिर रंगदारी का यह जिन्न निकलने से व्यापारियों में दहशत पसर गई है । अब यह किसी की शरारत है या फिर हकीकत है यह तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता लग सकेगा मैं फिलहाल व्यापारियों में दहशत का माहौल है ।


सलाम खाकी से गुलवेज सिद्दीकी कैराना

No comments:

Post a Comment