Pages

बलात्कार के फरार अभियुक्त पर कानून का शिकंजा: माननीय न्यायालय के आदेश पर घर का सामान कुर्क

शामली। जनपद शामली में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के एक मामले में कानून ने सख्त रुख अपनाते हुए फरार अभियुक्त के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। माननीय न्यायालय के आदेश पर थाना कैराना पुलिस ने बलात्कार की घटना कारित कर लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त के घर के सामान की कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई है।

प्राप्त विवरण के अनुसार, दिनांक 14 सितंबर 2025 को थाना कैराना क्षेत्र में पीड़िता के साथ बलात्कार की गंभीर घटना घटित हुई थी। इस संबंध में पीड़िता द्वारा थाना कैराना पर मु0अ0सं0 568/2025, धारा 64(1)/3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मामला समाज में अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस द्वारा इसे प्रारंभ से ही संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ विवेचित किया गया।

प्रकरण में नामित अभियुक्त नदीम पुत्र अलमू, निवासी मोहल्ला ईदरिश बेगविहार, थाना कांधला, जनपद शामली, घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना कैराना पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई, लेकिन अभियुक्त लगातार स्थान बदलकर कानून से बचने का प्रयास करता रहा।

अभियुक्त के निरंतर फरार रहने के चलते पुलिस ने माननीय न्यायालय से विधिसम्मत आदेश प्राप्त कर उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की। आदेश के अनुपालन में पुलिस टीम ने अभियुक्त के आवास पर पहुंचकर घर में उपलब्ध सामान को विधिवत रूप से कुर्क किया और समस्त कुर्कीशुदा सामग्री को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अभियुक्त पर कानूनी दबाव बनाना है, ताकि वह शीघ्र आत्मसमर्पण करे अथवा उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। थाना कैराना पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश लगातार जारी है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की बात कही गई है।

सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाजे बंद मिलते हैं..!!

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार ब्यूरो-चीफ: शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन: रामकुमार चौहान

#SalamKhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com

No comments:

Post a Comment