स्रोत: सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.salamkhaki.com | 📧 salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki
लखनऊ/संभल।
उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के जांबाज़ और तेजतर्रार अधिकारी अनुज चौधरी को जल्द ही एडिशनल एसपी (ASP) पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की हालिया बैठक में उनके नाम पर मोहर लग चुकी है और अब औपचारिक आदेश का इंतज़ार किया जा रहा है।
डीपीसी की बैठक में बनी सहमति
दिनांक 2 अगस्त 2025 को लोकभवन, लखनऊ में मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में DPC की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीजीपी राजीव कृष्ण, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एम. देवराज समेत गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान 2007 से 2010 बैच के 29 डिप्टी एसपी के नामों पर चर्चा हुई।
हालांकि, 12 साल की सेवा की अनिवार्यता पूरी न कर पाने के कारण 11 अधिकारियों को दौड़ से बाहर कर दिया गया। इस श्रेणी में सिर्फ अनुज चौधरी ही ऐसे अधिकारी रहे जिन्होंने सेवा की न्यूनतम अवधि पूर्ण की थी।ध्यान देने वाली बात यह है कि अन्य अफसरों की नियुक्ति वर्ष 2014 में हुई थी, जबकि अनुज चौधरी ने खेल कोटे से पहले ही सेवा शुरू कर दी थी। इस आधार पर उनकी सीनियरिटी को लेकर पहले तकनीकी बाधाएं थीं, जिन्हें अब विभाग ने संशोधित कर स्पष्ट कर दिया है।
पहलवान से पुलिस अफसर तक की यात्रा
अनुज चौधरी की पहचान सिर्फ एक अफसर के तौर पर नहीं, बल्कि एक सशक्त पहलवान के रूप में भी रही है। 2005 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद उन्होंने पुलिस सेवा में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।
संभल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान उनकी कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बनी, जब उपद्रवियों से लोहा लेते हुए उन्हें पैर में गोली लगी थी। इसके बाद उनका बयान —
🗣️ “साल में होली एक बार आती है, जुमा 52 बार आता है” —
काफी विवादित लेकिन चर्चित हुआ। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुलकर उनका समर्थन किया था, यह कहते हुए —
🗣️ “पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा।”
प्रदेश में 41 ASP पद खाली
वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में एडिशनल एसपी के 41 पद रिक्त हैं। ऐसे में अनुज चौधरी का प्रमोशन इस संभावित सूची की पहली कड़ी बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक, औपचारिक आदेश कभी भी जारी हो सकते हैं।उनकी यह पदोन्नति खेल और सेवा की उत्कृष्टता का एक दुर्लभ संगम है, जिससे भविष्य के अफसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
👉 सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका ऐसे ही पुलिस कर्मियों की कहानियों को आवाज़ देने के लिए समर्पित है।
अनुज चौधरी जैसे अफसर पुलिस सेवा की गरिमा और प्रेरणा दोनों हैं।
✍️ रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📌 संभल/लखनऊ
🗓️ 3 अगस्त 2025
No comments:
Post a Comment