Pages

महिला से बैग छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपाथाना पिरान कलियर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर दोनों आरोपियों को भेजा जेल

पिरान कलियर थाना पुलिस ने स्कूटी सवार पति पत्नी से बैग छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से छीना हुआ पर्स ओर कागजात बरामद कर लिए गए हैं।

तेजपाल निवासी इब्राहिमपुर मशाई ने पुलिस को बताया की वह मंगलवार की देर शाम को वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर भगवानपुर से अपने गांव इब्राहिमपुर जा रहा था।इस बीच नागल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो चोरों ने स्कूटी पर पीछे टक्कर मार दी और  उसकी पत्नी से झपटमार कर हाथ से छोटा बैग छीन लिया जिसमे पास बुक,आधार कार्ड,पैनकार्ड ,पहचान पत्र और नगदी छीनकर भाग गए।

शोर मचाकर उनका पीछा किया शोर सुनकर गांव के लोग इक्क्ठा हो गए और उन्होंने एक चोरों को पकड़ लिया।दूसरे चोर का पीछा कर नागल से पकड़ कर पुलिस के सपुर्द कर दिया।पकड़े चोरों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम मुनव्वर, निवासी ताशीपुर और सूफियान, निवासी भोपाली थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया हैं। पुलिस आरोपियों के पास से छीना हुआ माल भी बरामद कर लिया है।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया दोनो चोरों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया हैं।आरोपी पहले भी चोरी समेत अन्य मामलों में जेल जा चुके है।टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,एएसआई तरुण कुमार,सोनू चौधरी,अजब सिंह, राहुल चौहान,शामिल रहे। सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से तसलीम अहमद की खास रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848
www.salamkhaki.com 
salamkhaki@gmail.com 

No comments:

Post a Comment