Pages

"कांवड़ यात्रा-2025: मुजफ्फरनगर पुलिस की सतर्कता व समर्पण की मिसाल"

✍️ प्रधान संपादक ज़मीर आलम
सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

हर साल की तरह इस बार भी श्रावण मास के अवसर पर शिव भक्तों की आस्था और समर्पण का पर्व – कांवड़ यात्रा अपने पूरे जोश, भक्ति और श्रद्धा के साथ जारी है। लेकिन इस बार कुछ अलग है – इस बार सुरक्षा और व्यवस्था की मिसाल भी बन रही है मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से निभाई जा रही कर्तव्यनिष्ठा और सक्रियता।

🚩 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ग्राउंड निरीक्षण व फ्लैग मार्च

दिनांक 17 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और तत्पश्चात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) एवं पुलिस बल के साथ शिव चौक और आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा उपायों की जमीनी हकीकत जानी।

एसएसपी महोदय ने कांवड़ मार्ग पर बैरिकेडिंग, डायवर्जन, फ्लैक्स साइन, रिफ्लेक्टर आदि व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से कुशलता पूछी और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं भी दीं।

🛑 मोटरसाइकिल सवार श्रद्धालुओं को चेतावनी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यात्रा कर रहे मोटरसाइकिल सवार श्रद्धालुओं से विशेष रूप से अनुरोध किया गया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे किसी भी नियम उल्लंघन पर विधिक कार्यवाही की जाएगी

📹 कंट्रोल रूम और सुरक्षा निगरानी

फ्लैग मार्च के उपरांत एसएसपी ने कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी की लाइव फुटेज पर सतर्क निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही ATS, RAF, PAC, सिविल पुलिस, डॉग स्क्वॉड व बम निरोधक दस्ते के निरंतर चेकिंग अभियान को सशक्त रूप में संचालित किया जा रहा है।

🌐 सोशल मीडिया पर नजर

एसएसपी महोदय द्वारा सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों, भ्रामक सूचनाओं व धार्मिक उन्माद फैलाने वाली सामग्री पर सतत निगरानी रखने के निर्देश भी जारी किए गए।

🙏 नागरिकों और शिविर संचालकों ने किया सम्मान

मुजफ्फरनगर पुलिस की व्यवस्थित ट्रैफिक नियंत्रण, चाक-चौबंद सुरक्षा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सक्रिय भागीदारी से प्रभावित होकर कई समाजसेवियों, श्रद्धालुओं एवं शिविर संचालकों ने एसएसपी महोदय को सम्मानित भी किया।


🔹 मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन और सक्रियता ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि व्यवस्था के साथ संवेदनशीलता और समर्पण जुड़ जाए तो जनसहभागिता व जनविश्वास अपने आप बन जाता है।

👉 "सलाम खाकी" इस समर्पण को सलाम करता है।

📞 संपर्क: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.salamkhaki.com
📧 ईमेल: salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki #कांवड़_यात्रा2025 #MuzaffarnagarPolice #ShivBhakti #SafetyFirst #FlagMarch #ATS #कांवड़_सेवा

No comments:

Post a Comment