Pages

गौकशी की घटना में वांछित 25000/- रुपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस मुठभेड़ में घायल किया

थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गौकशी की घटना में वांछित 25000/- रुपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर को पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में घायल/ गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद। देर रात्रि में थाना क्षेत्रान्तर्गत जमालपुर नंगला वाले मोड के पास आम के बाग में गौ तस्करों द्वारा गौकशी की सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना पर थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से पशु काटने के उपकरण व 01 जिंदा बछड़ा बरामद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में थाना आदर्शमंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 20.05.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम एवं गौतस्करो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गौकशी की घटना में वांछित 25000/- रुपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर को करनाल हाईवे पर पुल के पास से पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल/गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है। घायल को उपचार हेतु सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमंडी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर 1.शौकीन पुत्र मकबूल निवासी मौहल्ला हकीकत नगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली। आपराधिक इतिहास अभियुक्त उपरोक्त 1.मु0अ0 सं0 39/19 धारा 307/ 414 भादवि थाना आदर्शमंडी जनपद शामली । 
2.मु0अ0सं0 41/19 धारा 5 (क)/8 गौवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना आदर्शमंडी जनपद शामली । 
3.मु0अ0सं0198/19 धारा 3/25 आर्म अधिनियम थाना आदर्शमंडी जनपद शामली ।
4.मु0अ0सं0 402/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना आदर्शमंडी जनपद शामली ।
5.मु0अ0सं0 305/18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना आदर्शमंडी जनपद शामली।
6.मु0अ0सं0 483/19 धारा 4/25 आर्म अधिनियम थाना आदर्शमंडी जनपद शामली ।
7.मु0अ0 सं0 56/25 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना आदर्शमंडी जनपद शामली।
बारमदगी का विवरण 1.अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस। 2.घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेंडर बिना नम्बर प्लेट।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1.प्र0नि0 श्री राजेन्द्र गिरि थाना आदर्शमंडी जनपद शामली ।
2.उ0नि0 श्री ब्रजपाल शर्मा थाना आदर्शमंडी जनपद शामली। 5.है0का0 विनित कुमार थाना आदर्शमंडी जनपद शामली। 3.का0 आकाश चौधरी थाना आदर्शमंडी जनपद शामली। 4.का0 अभिषेक थाना आदर्शमंडी जनपद शामली । 
थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा शामली मुजफ्फरनगर हाईवे बाईपास किनारे पर स्थित बाग में हुई गौकशी की घटना के मामले में 25000 रुपये का ईनामी/वाछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल की बरामदगी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक शामली की बाइट ।
ज़िला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848
 

No comments:

Post a Comment