मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र को वादी श्री निलाश पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी 410/4 शिवशक्ति नगर दिल्ली रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ की तहरीर बावत मोटरसाईकिल न0-UP 14 C सवार तीन अभियुक्तगण नाम पता अज्ञात द्वारा वादी से मोबाईल फोन वीवो V-25 छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 198/2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में गस्त व चैकिंग की गयी चैकिंग के दौरान प्रिंस जाटव पुत्र किरन पाल निवासी अशोक कबाडी वाली गली भगवतपुरा थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र 20 वर्ष को दिनांक 14.05.2025 समय 01.35 बजे ऐरा सैक्टर 2 के खत्ता के पास देववती इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे मुकदमा उपरोक्त में छीना गया वादी का मोबाईल VIVO V-25 व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल होन्डा स्टनर रंग लाल रजि न0 UP14CW9323 बरामद हुए तथा अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैने और मेरे दोस्त आशीष जाटव पुत्र रामप्रसाद व दिव्याश उर्फ क्रिश पुत्र कैलाश जाटव ने कल रात मे रामलीला ग्राउण्ड के सामने दिल्ली रोड पर पैदल जा रहे व्यक्ति से एक मोबाइल छीना था यह वही मोबाईल है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। सलाम खाकी न्यूज से पत्रकार मनीष सिंह की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment