Pages

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना का 12 घंटे के अन्दर सफल अनावरण। दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद।

मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में श्रीमति पूजा सक्सेना पत्नि संजीव सक्सेना निवासी द्वारिकापुरी कालोनी ने थाना उपस्थित आकर तहरीर दी की अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से तीन बार चोरी कर ली गयी है। एक बार मे एक सोने का मंगल सूत्र व 40 हजार रुपये तथा दूसरी बार मे एक सोने की अंगूठी व 30 हजार रुपये तथा तीसरी बार मे एक सोने का चेन पेन्डल सैट और 30 हजार रुपये चोरी कर लिये है। सोने के सामान का कुल वजन लगभग 15-18 ग्राम व कुल कैश लगभग 01 लाख रूपये था। सूचना पर वादिया की तहरीर के आधार पर थाना बृहमपुरी द्वारा तत्काल अभियोग मु0अ0सं0 178/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय के आदेशानुसार जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चालये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी कुशल पर्यवेक्षण में थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा घटना का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 01.05.2025 को अभियुक्त 1. लक्ष्य पुत्र रविन्द्र निवासी म0 न0 474 सैक्टर-1 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष, 2. शिवम बसंल पुत्र पवन बंसल निवासी म0 न0 1177 सैक्टर-1 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 80,000 रूपये व 08 ग्राम सोने की टिक्की (जेवरात गलवाकर बनवायी गयी) बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। *पूछताछ का विवरणः-* पूछताछ में अभियुक्त लक्ष्य ने बताया कि स्पर्श (मुकदमा वादिया का पुत्र) मेरा दोस्त है जो कि द्वारिकापुरी मे रहता है जिसे मै करीब एक वर्ष से जानता हूँ । जिसके घर पर मेरा आना जाना 5-6 महीने से है । इसके माता पिता नौकरी पर चले जाते है और हम लोग घर पर ही अपना समय पास करते रहते है । एक दिन स्पर्श की माता जी ने बैडरुम मे रखी सेफ से कुछ सामान निकाल रही थी तो मेरी नजर सेफ मे अन्दर रखे रुपयों पर पड गयी जिससे मेर मन मे लालच आ गया । इसके बाद हमने लगभग दो माह पहले से थोडी-थोडी चोरी करना प्रारम्भ कर दिया । जब स्पर्श के माता पिता नौकरी पर चले जाते थे तब हम स्पर्श के घर जाते थे और स्पर्श को पेसे देकर दुकान से खाने का कुछ भी सामान लेने के लिये भेज देते थे और इतनी देर मे ही हम सेफ मे रखे पैसे व जेवरात चोरी कर लेते थे । पहली बार मे एक सोने का मंगल सूत्र व 40 हजार रुपये तथा दूसरी बार मे एक सोने की अंगूठी व 30 हजार रुपये तथा तीसरी बार मे एक सोने का चेन पेन्डल सैट और 30 हजार रुपये चोरी किये है । जेवरात को मैने अपने दोस्त शिवम बसंल पुत्र पवन बंसल नि0-म0न0-1177 सै0-1 माधवपुरम के साथ मिलकर सर्राफा बाजार मे गलवाकर प्रेम प्रकाश एन्ड नीरज संस कागजी बाजार के यंहा 62 हजार रुपये का तथा एक बार 42 हजार रुपये का बेचा तथा एक बार 60 हजार रुपये का बेचा था जिस दुकान का नाम नही जानता हूँ । जिसमे से एक सोने की टिक्की अपने पास रख ली थी। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment