मेरठ की मुस्कान के बाद अब रविता की चर्चा है. बता दें कि बहसूमा के अकबरपुर सादात में रविता ने पति अमित को सास्ते से हटाने के लिए प्रमी संग एक खौफनाक साजिश रची और वारदात को बड़ी चालाकी से अंजाम दे दिया. मगर कहते हैं न कि कातिल कितनी भी चालाकी कर ले, एक न एक दिन उसकी पोल खुल ही जाती है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. मृतक अमित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे केस को बदल के रख दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्की गला दबाने से हुई थी.अमित की पीएम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत गला दबाने या मुंह-नाक को दबाकर दम घुटने से हुई है.हालांकि, असली कारण की पुष्टि करने के लिए शरीर के अंदर के हिस्से सुरक्षित रखे गए हैं, जिनकी केमिकल और जहर संबंधी जांच की जाएगी बता दें कि मेरठ में हालिया सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें आरोप लगाया गया कि अमित नामक युवक को सोते समय सांप ने 10 बार डंसा जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद जब पुलिस शव क पोस्टमॉर्टम तब मामले में ट्विस्ट सामने आया. पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि युवक की पत्नी रविता ने प्लानिंग के साथ पति का कत्ल किया और सांप काटने से मौत होने की साजिश रची. इतना ही नहीं रविता ने एक सांप को अमित की लाश पर फेंक दिया. पुलिस के अनुसार, अमित की पत्नी रविता के अमरदीप नामक युवक से अवैध संबंध हैं, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.आपको बता दें कि मेरठ में अभी कुछ दिन पहले ही मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ का कत्ल किया. सौरभ मुस्कान का पति था. उसकी लाश के टुकड़े करके एक नीले ड्रम में भर दिए और उसको सीमेंट से सील कर दिया था. उस वारदात को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि मेरठ में एक और इसी तरीके से एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर उसको सांप से काटने से हुई मौत को दिखाने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत लाश के नीचे सांप को रख दिया. इन मामलों के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे हैं. सलाम खाकी न्यूज से पत्रकार मनीष सिंह की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment