Pages

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में वांछित अभियुक्त 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार।

मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र पुलिस को मंगल सैन पुत्र नानक चन्द्र नि0 65 आरकेपुरम माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ द्वारा वादी सुमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी गली नं0 6 आर0के0पुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ के साथ टीवी के स्टैण्ड को लेकर झगडा कर मारपीट करना, बचाने आयी वादी माँ के सिर पर भारी वस्तु से वार करना जिससे वादी की माँ लहुलुहान होकर वहीं गिर जाना तथा गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर भाग जाना। उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-140/2025 धारा 115(2)/110/191(2)/351(3)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।(मनीष सिंह संवादाता) #salamkhaki 8010884848

No comments:

Post a Comment