Pages

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस व आम लोग बरतें पूरी ऐहतियात - एसपी

फतेहाबाद, 18 मार्च।

फतेहाबाद, 18 मार्च। करोना वायरस के फैलाव को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने आज पुलिस के कर्मचारियों एवं आम लोगों से इस वायरस से अपने आप को बचाव एंव सावधानी रखने की

 अपील की है। उन्होनें उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस एक गंभीर व नई बीमारी है, जो अधिकतर देशों मे फैल चुकी है। इससे स्वयं भी सचेत और सतर्क रहें तथा दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें।

 उन्होंने कहा कि कोरोना वासरस के संबंध में अफवाहों से बचें और गलत अफवाह फैलाने वाले की जानकारी प्रशासन को दें। उन्होंने बताया कि बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से इसके नोडल

अधिकारी डीएसपी हैडक्वाटर श्री सुभाष चन्द्र एचपीएस को बनाया गया है। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को पूरी तरफ सावधानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि थाने व पुलिस चौकियों में हैंडवाश या साबुन

अवश्य रखे। अगर कोई पुलिस कर्मचारी किसी बहुत जरुरी कार्य मे डियूटी के दौरान बाहर जाता है तो सफर के दौरान अपने पास मास्क व हैंडवाश जरुर रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस स्वास्थ्य विभाग से

लगातार तालमेल बनाये रखें उनको किसी प्रकार की जरुरत पड़ने पर तैयार रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी बिना जरुरत सफर पर ना जाएं।

No comments:

Post a Comment