Pages

ललितपुर न्यूज : समस्याओं के निस्तारण करने मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी - कमिश्नर , मंडावरा मे तहसील दिवस का आयोजन

समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नहीं की जायेगी: सुभाष चन्द्र शर्मा



सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये 124 मामले 07 का मौके पर निस्तारण


ललितपुर ( उ०प्र०) 17 मार्च 2020

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मड़ावरा ब्लाक सभागार में कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 124 मामले आये जिनमें से 07 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कमिश्नर
ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप निर्धारित समय पर किया जाये। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नहीं की जायेगी। शासन की मंशानुरूप कार्य न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने कहा कि किसी भी फरियादी की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुने एवं उसका निस्तारण मौके पर जाकर वास्तविक स्तिथि को समझकर ही करे, ऐसा नही करने पर सम्बंधित अधिकारियो के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 26 , विकास 33, पुलिस 17, सिंचाई 17, विद्युत 13, स्वास्थ्य 05, समाजकल्याण 05, एलडीएम 05, पूर्ति 02, जलनिगम 01 सहित कुल 124 मामले आये जिनमे से 07 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया।

शेष 117 मामलों को संबंधित विभागों को अग्रेषित कर समय सीमा में वास्तविक स्तिथि को समझकर ही निस्तारण करे।
साथ मंडलायुक्त झाँसी ने अधिकारियो के पेंच कसते हुए कहा की जो भी फरयादी आये उनके साथ प्रेम पूर्वक वार्ता करे उनकी समस्या को समझते हुए निस्तारण करे,फरयादी खुश होकर वापिस जाये अन्यथा की स्तिथि में सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0एम0 बैग, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, सहायक विकास आयुक्त झाँसी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अपर पुलिस अधीक्षक ए.के. विजेता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, प्राभागीय निदेशक वानिकी डीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह,  उपजिलाधिकारी के.के. सिंह, तहसीलदार सौरभ पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी महरौनी राजकुमार पुरोहित, सीओ महरौनी श्यामनारायण, देवेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष मड़ावरा, प्रभारी निरीक्षक गिरार विमलकान्त मिश्रा, थानाध्यक्ष मदनपुर , थानाअध्यक्ष सौजना , ग्राम विकास अधिकारी ज्योति स्वरूप शर्मा , शैलेन्द्र प्रताप प्रजापति , सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment