Pages

मैनपुरी न्यूज : पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल नेतृत्व मे भोगांव पुलिस को मिली बडी सफलता , 4 फरवरी को हुई लूट की घटना का सफल अनावरण , गिरफ्तार दो बदमाशों की निशानदेही से लूटा गया सामान बरामद

                       मैनपुरी ब्रेकिंग...

गत 4 फ़रवरी 2020 को हुई नक़दी व मोबाइल फ़ोन लूट की घटना ड्रोन कैमरे मे कैद होने के कारण घटना का हुआ सफल अनावरण 



 02 लुटेरे गिरफ़्तार, लूटा गया माल बरामद 


थाना भोगाँव ( मैनपुरी) उ०प्र० 17 मार्च 2020

   
         घटना के अनावरण में लगाई गई टीम ने लगातार दिन-रात कठिन परिश्रम करते हुए इस मामले में 02 लुटेरे अनवार @ टिकारी व रईस @ सुल्फा को गिरफ्तार किया , जो बंजारा समाज से आते हैं। 

इनके क़ब्ज़े से :-

 ड्रोन कैमेरा जला हुआ
मोबाइल जला हुआ
पेन ड्राइव व चिप
घटना में प्रयुक्त टाटा-207 वाहन
₹ 15,000/- नक़द 
-02 तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। 

पूछताछ में इस गैंग के 04 अन्य लुटेरों का नाम सामने आया है, जो घटना में साथ थे । इन शेष लुटेरों की गिरफ़्तारी को टीमें दबिश दे रही हैं।



केस का सही अनावरण करने वाली टीम को एसपी मैनपुरी अजय कुमार द्वारा ₹ 20,000/- का नक़द ईनाम दिया जा रहा है ।‌



 खाकी न्यूज मुख्यालय से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा‌ की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment