Pages

ललितपुर न्यूज़ : चंडार समाज को मिला सम्मान , अमझरा मे हुआ मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश का संयुक्त मिलन समारोह

चढार समाज की बैठक में शिक्षा पर दिया जोर



शिक्षा में ही निहित हैं शीर्ष पर पहुंचाने की क्षमता- रामदयाल





  ललितपुर ( उ०प्र०)  25 फरवरी 2020


        आज  अखिल भारतीय चढांर/चडार महासभा उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश का मिलन समारोह  का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर सें आये अतिथियों का फूल माला व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात समाज कें वक्ताओं नें अपनें अपनें विचार रखे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ईजी रामस्वरूप कटनी नें संबोधित करतें हुए कहां की चढांर समाज एक नयें शिखर एक नई और उसकीं सहीं तरह सें परवरिश व समाज के युवाओं को रोजगार मिलें तो उच्च स्थर पर जा सकती है।  नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भूरेलाल गौना ने कहा कि हमारे समाज में फैली कुरतियों को मिटाना है । और आज समाज को सरकार की योजनाओं की इतनी जरूरत है कि जैसे एक भूखें कों रोटी की आज समाज मे पढें लिखे युवा है और उनका बेरोजगार का कारण है

सरकारें क्योंकि न तों उच्च समाजों का दर्जा मिल रहा है।और न ही समाज की दुर्दशा और आर्थिक स्थिति देखकर जबकि मध्यप्रदेश में चढांर समाज अनुसूचित जनजाति में आती है लेकिन उत्तरप्रदेश में सिर्फ सरकारों नें समाज कें वोट लेनें का काम किया।लेकिन अब बो समय आ गया है हम सभी समाज बन्धुओं कों व  युवाओं को एकजुट होकर ठोक कदम उठाकर अपनें समाज के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार को अवगत कराना होगा।तो वहीं मीडिया प्रभारी रामदयाल पाह ने कहा कि युवाओं को संगठित करना होगा हम युवाओं को ऐसे रहना चहिये।कि जैसें एक माला में मोती रहतें है।अगर ऐसें रहेगें तो जैसें माला की कीमत रहती है।वैसे ही समाज की कीमत रहेगी।

       तो वहीं खुरई सें आई महिला शक्ति डां किरन देवी ने कहां की सर्वप्रथम समाज
   के बच्चों को शिक्षित करना होगा जिससे समाज का विकास हो सकें। सबसें पहले हमें गांव गांव जाकर युवाओं को जागरूक किया जायें और अधिक से अधिक युवाओं का संगठन बने इसके लिए युवाओं को आगें आना चहिये जिससें
समाज की एकता दिखे।

 एंव समाज में फैली कुरतियों को मिटाना होगा बैठक मे कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई।बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलाराम आठिया,प्रदेशाध्यक्ष मोहन बाबू जी,सागर जिलाध्यक्ष डां शकंर लाल , राष्ट्रीय रमाकांत आठिया ,भोपाल जिलाध्यक्ष एल एन आठिया, एसडीओ खुरई अनिल कुमार, राजेश आठिया दमोह, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रानू चौसा,राजू चढार, कोमल बिरधा,नरेन्द्र अध्यापक, शंकर कैथौरा,मगन लाल बिरधा,  युवा जिलाध्यक्ष विजय सिंह बजर्रा,  मानसिग निवाई,बद्रीप्रसाद बगसपुर,तो वहीं महिला शक्ति में श्रीमती तारा चढार विदिशा,श्रीमती चित्रा चढार सागर, श्रीमती डां किरन आठिया खुर ई,श्रीमती रीना चढार ललितपुर, श्रीमती जयश्री आदि मौजूद रहें।बैठक का संचालन राजू भैया  व आभार रामदयाल पाह ने व्यक्त किया।



सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment