Pages

शामली के थाना झिंझाना की चौसाना पुलिस चौकी के नये इंचार्ज ने कहा , नही होंगे अवैध धंधे - दिनेश शर्मा का हुआ विदाई समारोह

चौसाना पुलिस चौकी के नवागन्तुक इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने लिया चार्ज 







पुराने चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार का तबादला होने पर पुलिस चौकी मे हुआ विदाई समारोह 




चौसाना ( शामली ) 22 नवम्बर 2019

        शामली जनपद के थाना झिंझाना की पुलिस चौकी के इंचार्ज दिनेश कुमार शर्मा का तबादला शामली के लिये हो गया ।‌ उनके स्थान पर नवागंतुक चौकी इंचार्ज रविन्दर कुमार ने चार्ज ले लिया है । 


          आज 22 नवम्बर को चौसाना की पुलिस चौकी एक समारोह का आयोजन हुआ । जिसमे नये चौकी इंचार्ज का स्वागत व पुराने चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार शर्मा का विदाई समारोह किया गया । 

दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिस तरह से यहा के लोगों ने मेरा सम्मान किया , मुझे अपना सहयोग किया , अपना प्यार दिया , मै उन सभी का आभारी रहूंगा । 


दूसरी ओर नवागन्तुक चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी गणमान्यों का सहयोग मेरे लिये आपेक्षित है । आप के सहयोग के बिना अपराधिक पृवर्ति के लोगों पर शिकंजा नही कस सकता । इस मौके पर साफ कहा कि जो लोग अवैध धंधे कर रहे है मै उनको अगाह करना चाहता हूँ कि उन्हे छोड दे या फिर सलाखों के पीछे जाने को तैयार रहे ।

 इस मौके पर राव रिजवान राणा राव , हाजी आस राव तौसीफ राव , निसार मुखिया , चौधरी सरताज सरपंच , राव सत्तार , चौधरी राव शौकीन , राकेश कश्यप , ऋषि पाल सैनी , राजू कुमार सैनी , मतलूब राणा , नाई नगला नवीन से राव मुकीम प्रधान ,  चौधरी यूसुफ डीलर ,  राव कामिल राणा , राव आलिम राणा , भड़ी से राव मेहताब राणा , खलील प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे ।‌




सलाम खाकी न्यूज चौसाना ( शामली ) से सुहेल राणा की रिपोर्ट

3 comments:

  1. Very good Suhel rana g

    ReplyDelete
  2. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. 🌹🌸🌷🍁🍀🌺🍃🍂🌻🌼🌾🌿

    ReplyDelete