Advertisement

कार चोरी मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार।


*कार चोरी मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार।*

      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पड़ाव पुलिस ने न्यू क्लॉथ मार्केट हिसार से क्रेटा गाड़ी चोरी होने के मामले में एक ओर आरोपी शकरपुर दिल्ली, निवासी राहुल को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379/420/467/468/120 बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 727 दिनाक 06.12.2021 में गिरफ्तार किया गया है। 

      उप निरीक्षक मनोज ने बताया कि न्यू क्लॉथ मार्केट हिसार से चोरी हुई क्रेटा गाड़ी के मामले में पड़ाव चौकी पुलिस ने शकर पुर दिल्ली निवासी सनी यादव, शामली उत्तर प्रदेश निवासी मेहताब, नादिर और शकरपुर दिल्ली निवासी सनी को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया था। चारो आरोपियों ने कार चुराने का गिरोह बनाया हुआ था। मेहताब और नादिर जो लोग लोन पर ली गई गाड़ियों के लोन नहीं चुका पाते, उनसे गाडियां खरीदते है। सुन्नी पुत्र प्यारेलाल और राहुल उन गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, एनओसी आदि तैयार करते व उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उपरोक्त आरोपी चोरी शुदा गाड़ियों में जीपीएस लगाकर उन्हें CAR 24 पर बेच देते थे। CAR 24 से अगर कोई इनके द्वारा बेची गई गाड़ी को खरीद लेता तो ये आरोपी जीपीएस की मदद से उस गाड़ी को ढूंढ कर फिर से चोरी कर उसे कही और बेच देते थे। उपरोक्त अभियोग में पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।      

       आरोपी राहुल, शकरपुर निवासी सनी के साथ मिलकर चुराई गई गाड़ियों के कागजात तैयार करता था। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उल्लखनीय है कि पड़ाव चोक पुलिस चौकी में 12 क्वार्टर रोड हिसार निवासी राजेश कुमार ने न्यू क्लॉथ मार्केट हिसार से क्रेटा गाड़ी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।

No comments:

Post a Comment