Advertisement

सीलिंग प्लान के तहत हिसार पुलिस ने की जिले भर में नाकाबंदी


*सीलिंग प्लान के तहत हिसार पुलिस ने की जिले भर में नाकाबंदी

*पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने चैक किए नाके, संदिग्धो से की पूछताछ।*

*मोटर वाहन अधिनियम के तहत 328 वाहन चालकों के चालान और 8 वाहनों को किया जब्त।*

*बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने पर 33500 रुपए का चालान कर मोटरसाइकिल को किया जब्त।*


     आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार रेंज, हिसार श्री श्रीकांत जाधव, आईपीएस और पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देश पर हिसार पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। इस नाका बंदी में हिसार पुलिस ने स्थाई नाकों सहित जिले भर में 60 जगहों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चैकिंग की। इस दौरान हिसार पुलिस के 450 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नाकों पर तैनात रहे। नाकों पर चैकिंग के दौरान हिसार पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 328 वाहन चालकों के चालान और 8 वाहनों को जब्त किया। 

       पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस स्वयं नाकों को चैक किया और नाकों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दे, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि आमजन के बीच पुलिस की मोजुदगी और इस प्रकार की नाका बंदी पुलिस द्वारा आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाती है। नागरिक पुलिस को सड़को पर तैनात देख खुद को सुरक्षित महसूस करते है। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 328 वाहन चालकों के चालान व 8 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया। फव्वारा चौक पर नाकाबंदी के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर उसका 33 हजार 500 रुपए का चालान किया। आमजन से अपील है ट्रैफिक नियमों का पालन करे। सुरक्षित चले , सुरक्षित रहें।

No comments:

Post a Comment