Advertisement


 


ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

नाबालिग वाहन चालकों के काटे चालान: 


अभिभावक अपने नाबालिंग बच्चों के हाथ में किसी प्रकार का वाहन न दे एएसआई हेतराम।


फतेहाबाद 4 फरबरी   ट्रैफिक पुलिस के द्वारा  नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देश पर फतेहाबाद शहर के विभिन्न स्थानों पर पर नाकाबंदी कर नाबालिग वाहन चालकों के जहां चालान काटे गए। वहीं उन्हें जागरूक कर अपने हाथों में किसी भी प्रकार का वाहन न लेने की हिदायत दी गई। ट्रैफिक पुलिस में तैनात एसआई हेतराम ने बताया कि इस अभियान  के दौरान  पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के करीब 50  चालान काटे हैं। हेतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन बुलेट मोटर साईकिल,और वाहन चलाते समय  मोबाईल फोन का इस्तेमाल   करने वालों के भी चालान काटे गए।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान आमजन से आह्वान किया गया है। कि वे किसी भी सूरत में अपने नाबालिग बच्चों को किसी प्रकार का वाहन ना सौंपे ताकि भविष्य में किसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। उन्होंने बताया कि कई बार स्कूली बच्चे स्कूल तथा ट्यूशन जाते समय घर से वाहन ले आते हैं। और लापरवाही की वजह से कई बार बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं, जिससे इन हादसों से परिवार कई वर्षों तक उभर नहीं पाता है।  आमजन से इस अभियान के माध्यम से आह्वान किया गया है। कि अपने नाबालिग बच्चों को अच्छे संस्कार देकर समझाएं तथा उन्हें सड़क हादसा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत करा कर किसी प्रकार का वाहन उनके हाथों में न सोंपे। इस अभियान का उद्देश्य नाबालिग बच्चों तथा उनके अभिभावकों को जागरूक करना है। की नाबालिग बच्चे किसी भी प्रकार का वाहन लेकर सड़क पर ना आए क्योंकि यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। बाकी बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा भी दिया गया है। आज कल स्कूली बच्चे मोटरसाइकिल व स्कूटी का आने जाने में इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही तीन से चार बच्चे एक ही वाहन पर सवार होकर रोड पर बिना हेलमेट निकल पड़ते हैं। जबकि उनके पास हेलमेट, लाइसेंस तक नहीं होता। ऐसे में अभिभावक व स्कूल संचालकों से भी अपील की है।  वह बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे। साथ ही कानूनी कार्रवाई से बचे व दुर्घटना घटित होने से बच्चों को बचाएं। इस मौके पर उनकी टीम में रामकुमार, भागसिंह, सत्यप्रकाश सहित अन्य ट्रैफिक स्टाफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment