Advertisement

*स्टाफ नर्स भर्ती के मामले में चेयरपर्सन के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला*


*स्टाफ नर्स भर्ती के मामले में चेयरपर्सन के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला*

*सीएसओ ईश्वर को किया गिरफ़्तार, नवीन जयहिंद को गिरफ़्तार करने के लिए की जा रही छापेमारी*

संक्षिप्त हालातः-

पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना ने बताया कि डीएमईआर हरियाणा द्वारा स्टाफ़ नर्स कीं भर्ती के लिए सोशल मापदंड व दस्तावेज़ों की वेरिफ़िकेशन का काम यूएचएस रोहतक को सौंपा गया है। जो दिनांक 12.12.2022 से 16.12.2022 तक होना है। जिसके लिए एक कमेटी को गठित किया गया है जिसके लिए अमित सिंधू को चेयरपर्सन बनाया गया है। अमित सिंधू की शिकायत के आधार पर थाना पीजीआईएमएस मे धारा 148/149/323/332/353/186/506/427 भा.द.स के तहत अभियोग संख्या 370/2022 अंकित कर जाँच शुरू की गई है। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि कमेटी द्वारा यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई हिदायतों अनुसार अपना कार्य कर रही थी। दिनांक 12.12.2022 को 2 अज्ञात युवक रजिस्टार ऑफिस का हवाला देते हुए अमित सिंधू से मिले व भर्ती से संबंधित जानकारी हासिल कर व फोटो लेकर बाहर चले गए। दिनांक 13.12.2022 को वही एक युवक एक अन्य युवक के साथ मिलकर आए व अमित सिंधू के साथ बहस की। दिनांक 14.12.2022 को दोपहर दो बजे कालेज ऑफ फार्मसी के गेट पर नवीन जयहिंद भीड के साथ इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर किया व अंदर घुसने की कोशिश की। अमित सिंधू ने यूनिवर्सिटी के सीएसओ ईश्वर सिंह को फोन कर उचित सिक्योरिटी के प्रबंध करने के लिए कहा। गार्ड ने बताया कि ईश्वर सिंह डयूटी पर नही है। कुछ देर बाद ईश्वर सिंह व नवीन जयहिंद करीब 80/100 लोगो के साथ ज़बरदस्ती करके अन्दर घुस गए। अमित सिंधू के साथ ईश्वर, नवीन ने बहस करते हुए मारपीट करनी शुरु की व जान से मारने की धमकी दी। अमित सिंधू ने अपने आप को बचाने के लिए पीछे के दरवाजे से वाशरुम मे जाकर छिप गए। डयूटी पर तैनात सुमन ने बीच बचाव किया व दरवाजा बंद कर दिया।

उप पुलिस अधीक्षक श्री महेश कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया है। आरोपी सीएसओ ईश्वर सिंह को गिरफ़्तार किया गया है व नवीन जयहिंद को पकडने के लिए पुलिस टीमे निरंतर छापेमारी कर रही है। जिसे जल्द ही गिरफ़्तार कर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी 

सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment