Advertisement

जीवन में सशक्त बनने के लिए अनुशासन और कठिन परिश्रम है सफलता की सीढ़ी -कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान


 बाले राम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर मेरठ में चल रहे 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप सीएटीसी- 264 में कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि

यदि व्यक्ति को जीवन में सफल होना है तो अपने व्यक्तित्व में अनुशासन और कठिन परिश्रम को आत्मसात करना ही होगा। कैंप में उपस्थित समस्त एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स अनुशासन को अपने अंदर

अपनाकर अपने आने वाले भविष्य में प्रत्येक स्तर पर अपने और अपने आसपास के समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।

कैंप में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स के हौसले बुलंद है और लक्ष्य बिल्कुल साफ है। इस तरह के एनसीसी कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर एनसीसी कैडेट्स का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही उन्हें भविष्य की राह ढूंढने में भी आसानी होती है।

इसके अलावा शिविर में एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल में तेज चाल से सैल्यूट, गार्ड ऑफ ऑनर, सलामी शस्त्र ,बगल शस्त्र, बाजू शास्त्र, मानचित्र अध्ययन, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट आदि विषयों की जानकारी प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment