Advertisement


 

साईबर पुलिस टीम ने हिसार रोड़ स्थित बाल वाटिका पब्लिक स्कूल फतेहाबाद में विधार्थियों को साईबर क्राइम के प्रति किया जागरुक

फतेहाबाद, 17 अक्तूबर। जिला पुलिस द्वारा आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इस अभियान द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जिला पुलिस की साईबर टीमों द्वारा अलग-अलग माध्यमों से जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसी जागरूकता अभियान के तहत आज साईबर थाना इंचार्ज पीएसआई अनूप सिहं ने हिसार रोड़ स्थित बाल वाटिका पब्लिक स्कूल के विधार्थियों को साइबर अपराध के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने छात्रों को साइबर अपराध के प्रकार, साईबर अपराध के नुकसान, साईबर अपराध से बचने के लिए महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने व साइबर अपराध होने की




 स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930, 112 व राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर शिकायत करने के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल पर किसी भी प्रकार के गैम खेलते समय बडी सावधनियां बरतनी चाहिए। किसी भी अनजान ऐप्लिकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड नही करना चाहिए। किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। कुछ भी संदिग्ध प्रतित होने पर तुरंत अपने माता-पिता को सूचित करना चाहिए। किसी भी अनजान फोन कॉल या वीडियो कॉल या मैसेज का जबाव नही देना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नही करनी चाहिए। कोई भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करते समय उस ऐप्लिकेशन द्वारा मांगी गई गैर जरूरी परशिन को अलॉउ नही करना चाहिए। इस प्रकार से हम छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर काफी हद तक साइबर अपराधों से बचे रह सकते हैं।

स्कूल प्राचार्य राजन महतानी ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने इस तरह के जागरुकता कार्यक्रमों को काफी लाभप्रद बताया और छात्राओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






....


No comments:

Post a Comment