Advertisement

फर्जी रक्तदान शिविर लगाते हुए दो गिरफ्तार मामला दर्ज

 रानियां के बाहिया में फर्जी रक्तदान शिविर लगाते हुए दो गिरफ्तार मामला दर्ज 
 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानियां की टीम ने एक सूचना के आधार पर थाना रानिया के अंतर्गत आने वाले गांव बाहिया गांव में जिला प्रशासन की बिना मंजूरी के रक्तदान शिविर लगाते हुए पकड़ लिया। जिसके उपरांत पुलिस थाना रानियां में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ नरेश सहारण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बणी के अंतर्गत आने वाले गांव बाहिया में प्रशासन की बिना अनुमति के रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। जिसके आधार पर उन्होंने एक टीम का गठन करके मौका पर पहुंचे जहां पर अवैध रूप से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा था। टीम के इंचार्ज अभिनव जोशी ने शिविर के संचालक से बातचीत की इस दौरान उनके पास प्रशासन की ओर से अनुमति पत्र नहीं मिले। जिसे लेकर उन्होंने रानिया पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉ अभिनव की शिकायत पर शिविर के संचालक जयपाल पुत्र बाबू लाल गुर्जर निवासी नवलपुरा तहसील मसालापुर जिला करौली राजस्थान, नरेश पुत्र लालचंद निवासी 4 जेड गंगानगर व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान चिकित्सा की टीम ने रक्त के भरे हुए बैग व कुछ खाली बैग के अलावा अन्य उपकरण कब्जे में ले लिए है। यह रक्तदान शिविर शुभम ब्लड बैंक के अलावा कई अन्य राज्यों से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्त दाताओं के नाम पता सहित अन्य कागजात कब्जे में लिए है। इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरेश सहारन ने बताया कि प्रशासन की बिना अनुमति के रक्तदान शिविर नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने आम जनता को सचेत करते हुए कहा कि कहीं भी रक्तदान करने से पहले इस बात की पुष्टि अवश्य करनी चाहिए कि रक्तदान शिविर लगाने की अनुमति प्रशासन से ली गई है अन्यथा इस प्रकार के शिविर के माध्यम से रक्त लेकर कुछ लोग फर्जीवाड़ा करने लगे हैं जिन पकड़ा अंकुश लगाया जाना चाहिए।
सालम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment