Advertisement

ऐलनाबाद की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस ने सफेद नशे के साथ बाईक सवार दो लड़के गिरफ्तार

 


पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान  के तहत कार्यवाई करते हुऐ ऐलनाबाद की एन्टी नारकोटिक सेल ने दो लड़कों के कब्जा से 14 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरविंद उर्फ बिन्दा वासी झंडवाल बिसनोइयां वा दूसरा लड़का राधेश्याम उर्फ गोदिया पुत्र मंगलसैन वासी रामपुरा बिसनोइया के रूप में  हुई है।

           

एन्टी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद के  ASI अनिल कुमार के नेतृत्व में  एक  टीम जिसमे  मय मुलाजमान मय गाड़ी सरकारी के बराये  गस्त पडताल रामगढ़  गांव से रामपुरा बिसनोइया की तरफ जा रहे थे दो लड़के मोटर साईकिल पर आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस गाड़ी को देखकर अपने मोटर साईकिल नंबर HR25G6183 को भगाने लगा तो साथी मुलाजमान की ईमदाद से काबु करके तलाशी ली गई जिसके काबू करके राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो अरविन्द उर्फ बिंदा पुत्र उदयपाल वासी झंडवाला बिसनोईया वा दूसरा लड़का  राधेश्याम उर्फ गोदिया पुत्र मंगलसैन वासी रामपुरा बिसनोइया से 14 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद हुआ



जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 09/09/2022 धारा 21B/61/85 NDPS Act थाना सदर डबवाली दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।



No comments:

Post a Comment