Advertisement


 


सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने चोरी मामले में दुसरे आरोपी को गिरफ्तार कर सुलझाई चोरी की 7 वारदातों


आरोपी से 10  हजार की नगदी, चोरीशुदा मोबाइल व वारदात मे प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद , आरोपी को कोर्ट मे पेश कर भेजा जेल


फतेहाबाद, 26 सितम्बर।  जिले के गांव बोडा स्थित एक मकान से नगदी व जेवरात चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने अब तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इन आरोपियों से पुलिस 40 हजार रुपये की नगदी, दो मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर चुकी है। इन युवकों से पूछताछ में पुलिस ने चोरी की 7 वारदातों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।




 पुलिस टीम ने 14 अगस्त को गांव दौरान आरोपी से चोरीशुदा 10 हजार की नगदी, 1 मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। पुलिस इस मामले मे चोरी का समान रखने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफतार कर उसके कब्जे से 10 हजार रुपए की नगदी बरामद कर चुकी है। आरोपी ने चोरी की 7 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली।


चोरों ने इन वारदातों को कबूला


1. दिनांक 12 / 13.08.2022 की रात को मैंने व गुरमुख उर्फ


काला ने मिलकर गांव चिम्मो मे घर में से चोरी की थी


2. दिनांक 17 / 18.08.2022 की रात को मैंने व गुरमुख उर्फ काला ने मिलकर गांव लहरियां में दो घरो चोरियां की थी ।


3. दिनांक 17 / 18.08.2022 की रात को मैने व गुरमुख उर्फ काला ने मिलकर गांव रैनखेडी से चोरी की थी।


 4. दिनांक 25 / 26.082022 की रात को मैंने व गुरमुख उर्फ काला ने मिलकर ढाणी ठोबा फतेहाबाद में से दो घरों में से चोरी की थी।



 5. दिनांक 22 / 23.04.2022 की रात को मैंने व गुरमुख उर्फ काला ने गांव नोडी से धारसुल रोड पर गांव धारसुल में ढाणी से चोरी की थी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


----------------------------

No comments:

Post a Comment