Advertisement

श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय एनसीसी इकाई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान समारोह तथा तिरंगा सेल्फ़ी का आयोजन


आज दिनांक 13/08/2022 को श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दि. 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य "हर घर तिरंगा"  अभियान के तहत महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ की एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के नेतृत्व में भव्य आयोजन किए गए।

सर्वप्रथम एक आकर्षक और गौरवमयी समारोह में एनसीसी इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमें गाँव भोला झाल जिला मेरठ से अंगरेजों के दांत खट्टे करने वाले बहादुर व जाँबाज़ स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित विशम्भर दत्त शर्मा उर्फ बी.डी लंदन तोड़ के पौत्र श्री अंकुर शर्मा

और पौत्रबधू श्रीमती प्रियंका शर्मा, दिल्ली से स्व. श्री देवप्रकाश शास्त्री जी की पौत्री श्रीमती अनुभूति चौहान एवं गाँधी जी के साथ आंदोलन के साथी स्वर्गीय श्री प्रेम चंद भूषण एवं स्वर्गीय श्रीमती अमरावती भूषण की पौत्री डा. मनीषा भूषण को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. सुरेश जैन ने एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट डा. लता कुमार के साथ सभी को तिरंगा पटका पहना कर उनका अभिनंदन किया। सभी ने अपने पूर्वजों द्वारा स्वाधीनता संघर्ष में सहभागिता के स्मरण कैडेट्स के साथ साझा किए।

एनसीसी कैडेट्स ने रक्षा बंधन पर्व पर स्वनिर्मित राखियों को भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों की कलाई पर बांधकर उनके पूर्वजों द्वारा आज़ादी के अभियान में संघर्ष पर उनका आभार प्रकट किया।

कैडेट सपना और कैडेट पूजा ने एक सुंदर देशगीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। डा. सुरेश जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैडेट्स को निरंतर प्रयास करने और राष्ट्रनिर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राध्यापक डा. पूनम भंडारी ने भी कैडेट्स को सम्बोधित

किया, वाणिज्य विभाग से डा. विकास कुमार और डा. आवेश कुमार ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अरुणोदय सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अनुभूति चौहान ने हर घर तिरंगा अभियान हेतु 100 तिरंगे तथा तिरंगा सेल्फ़ी हेतु एक सेल्फ़ी पोइंट स्टैंडी महाविद्यालय एनसीसी इकाई को उपलब्ध करवाई

जिस पर एनसीसी इकाई द्वारा सेल्फ़ी लेकर सेल्फ़ी माय गवर्न्मेंट पोर्टल पर भी अपलोड की गईं। समाजसेवी श्री देवेंद्र मित्तल जी द्वारा भी 50 झंडे एनसीसी इकाई को दिए गए। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने 

राष्ट्र के गौरव तिरंगा शौर्य प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया । महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने कैडेट्स द्वारा राष्ट्र प्रेम प्रदर्शन और तिरंगा अभियान पर कैडेट्स को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर अंडर आफीसर ख़ुशी शर्मा, सार्जेंट मीनू, ख़ुशी मित्तल , ख़ुशी सिंह, सिमरन, रश्मि शर्मा, प्राची, अन्नू कुमारी, कैडेट तनु, कैडेट कैडेट तनु ओझा और कैडेट कोमल सहित 36 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। समस्त कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा०) लता कुमार ने किया। डा० लता कुमार,मीडिया प्रभारी

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment