Advertisement

कोतवाल ने 'राखी विद खाकी'' के प्रेरक संदेश के साथ मनाया रक्षाबंधन


झाँसी ! रक्षाबंधन के अवसर पर लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा का आभास कराने और पुलिस के प्रति उनका विश्वास कायम करने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय का अभिनव प्रयास ''राखी विद खाकी'' नगर में हिट रहा।

महिलाओं और लड़कियों ने भारी संख्या में थानों में पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय की कलाई पर राखी बांधी तो कोतवाल ने इन बहनों को सुरक्षा का वादा करते हुए उपहार भी भेंट किये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय के अभिनव प्रयोग ''राखी विद खाकी'' के प्रेरक संदेश के साथ रक्षाबंधन मनाया और महिलाओं व लड़कियों से कोतवाली परिसर में  राखी बंधवाते हुए उनकी सुरक्षा का वादा करते हुए मोबाइल नंबर भी शेयर किया,


जिससे कि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद कर सकें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा करते हुए महिलाओं ने कहा कि ये पल उनके जीवन का बहूमूल्य पल बना है, जो अविस्मरणीय है और पूरे जीवन वो इसको भुला नहीं पायेंगी।तुलसीराम पांडेय ने बताया कि थानों में राखी आयोजन समाज में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए दूर की कौडी साबित होगा। यह पुलिस और आमजन के बीच की दूरी कम करने का एक छोटा सा प्रयास है।

इसके जरिये पुलिस अधिकारी और कर्मियों के साथ क्षेत्र की महिलाओं का संवाद भी स्थापित होगा।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment