Advertisement


 

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद टीम के द्वारा

 सीनियर मॉडल हाई स्कूल और डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक सेमिनार आयोजित किया गया 

आज के समय नो जवानों को नशे नामक जहर बचाना बहुत जरूरी है। एएसआई सतबीर सिंह,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एडीजीपी  श्रीकांत जाधव  के दिशा निर्देश अनुसार में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद द्वारा फतेहाबाद शहर के  सीनियर मॉडल हाई स्कूल और डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में  एएसआई सतबीर सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि  नशा बहुत खतरनाक है यह जानलेवा है हमारा जो युवा वर्ग है वह आजकल तरह-तरह के नशे करके मौत को गले लगा रहे हैं।  



चिट्टे का नशा अधिक मात्रा में करते हैं और इसका इंजेक्शन भी लगाते हैं जिनके कारण कई बार उनकी मौत हो जाती है और लड़कीयो को  कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है जिस पर  हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय अपने



 भाई से यह वचन ले कि वह नशे से दूर रहेगा और अपने जीवन में कभी नशा नहीं करेगा / किसी एक आदमी का भी नशा छुड़वा कर आप पुण्य के भागीदार बन सकते हैं फतेहाबाद यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने भी बच्चों को कहा कि इस नशे को जड़ से खत्म करना है तो आपके सहयोग की जरूरत है।



 हम सब मिलकर के एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं उन्होंने कहा कि आजकल कैसे नशा तस्कर भिन्न-भिन्न प्रकार  के  लालच देकर भी युवाओं को अपने चुंगल में फंसा रहे हैं इसलिए ऐसे नशा तस्करों से दूर रहना चाहिए  एएसआई सूर्यकांत ने भी बच्चों  को   कहा कि अगर कोई आपके आसपास नशा बेचता पाया जाता  है अथवा नशा छोड़ना चाहता है तो आप इसकी सूचना हमारे टोल फ्री नंबर 90508-91508पर दे सकते हैं,



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment