Advertisement


 

आईजी हिसार मंडल ने किया टोहाना उपमंडल का दौरा कर आमजन की सुनी समस्याऐः-

पुलिस अधिकारियों से बैठक कर कार्यो की समीक्षा की व आमजन की शिकायतो का निपटान प्राथमिकता से करने के निर्देश।

बिना कारण किसी के कार्य को रोकना लापरवाही के साथ भ्रष्टाचार का भी सूचक- आई.जी,


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद 15 जुलाई। हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने फतेहाबाद जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था बारे समीक्षा की। उन्होंने पंजाब के साथ लगते इस क्षेत्र में बढ़ते नशे के प्रचलन पर



 अंकुश लगाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए। ड्रग तस्करी की सूचना पर बिना देरी के प्रभावी कार्रवाई की जाए। हिसार मंडल पुलिस द्वारा शुरू किए गए ड्रग एव हिंसामुक्त अभियान के सकारात्मक परिणाम पर उन्होने उन गांव के



 लोगो की सराहना की जो अपने गांव को ड्रग मुक्त करने के लिये आगे आए है व रात दिन मेहनत कर रहे है। उन्होने लोगो से आहवान किया की आज ड्रग का बढता प्रचलन एक चुनौती है, इससे निपटने के लिए लोगों को आगे आना होगा पुलिस द्वारा




 पूरा सहयोग मिलेगा। वह आज टोहाना उपमंडल के दौरे के दौरान थाना व पुलिस चौकियों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेने उपरान्त लोगों से बातचीत कर रहे थे। आईजी ने टोहाना दौरे के दौरान जहां पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उनकी कार्यशैली, अपराधों की



 रोकथाम, घटित अपराधों के अनुसंधान एवं प्रगति की समीक्षा की उन्होंने सभी कर्मचारियो/अधिकारियो को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करने को कहा। उन्होंने कहा बिना कारण कार्य में देरी लापरवाही के साथ-साथ भ्रष्टाचार का भी सूचक है व ऐसे कर्मचारी एवं अधिकारी कोई उम्मीद ना रखे।



 इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतों को भी सुना और पुलिस अधिकारियों से इन शिकायतों पर कार्यवाही करके एक सप्ताह के अंदर-2 निपटान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के अलावा डीएसपी



 साकिर,डीएसपी चंद्रपाल, सदर सिटी टोहाना तथा जाखल थाना के प्रभारियों सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

       आईजी श्री आर्य ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उनके आस-पास अगर कोई अपराध होता है या कोई व्यक्ति नशा बेचने का धंधा करता है तो तुरंत इस बारे नजदीकी पुलिस थाने में या टोल फ्री नंबर 8814011755 पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम जहां गुप्त रखा जाएगा वहीं सूचना पर तुरंत कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा समाज का दुश्मन है। हमें मिलजुल कर आने वाली पीढ़ी को इस बीमारी से बचाना होगा। समाज को ड्रग से मुक्त करने के लिए शुरूआत स्वयं से अपने घर व आस पड़ोस होती है। स्वंय व अपने परिवार को हर प्रकार के नशे से बचाकर रखना एक जागरूक व्यक्ति की निशानी है। इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए आईजी श्री आर्य ने कहा कि लोगों को पुलिस से काफी उम्मीदें होती है। पीडित व्यक्ति न्याय की आस में ही पुलिस के पास आता है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों का कर्तव्य है कि वे थाने में आने वाले लोगों के साथ मधुर व्यवहार करें। अक्सर पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर उन्हें



 शिकायतें मिलती रहती है। अतः अपनी कार्यशैली व व्यवहार मे सुधार करते रहे। उन्होंने थाना प्रभारियों को ऐसे स्थानों को चिन्हित करने को कहा जहां अपराध होने की ज्यादा आशंका रहती है। ऐसे स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाए। चोरी की



 घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। आईजी साहब द्वारा थानो का निरीक्षण किया और टैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए सख्त निर्देश दिए है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





....


No comments:

Post a Comment